अपडेटेड 23 December 2024 at 14:12 IST

कार्तिक आर्यन ने चेन्नई में उठाया 'मीठे पान' का लुत्फ, फैंस को दिखाई झलक

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को मजेदार झलक दिखाई, जिसमें चेन्नई पहुंचे अभिनेता 'मीठा पान' का लुत्फ उठाते नजर आए।

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan | Image: Kartik Aaryan

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को मजेदार झलक दिखाई, जिसमें चेन्नई पहुंचे अभिनेता 'मीठा पान' का लुत्फ उठाते नजर आए।

सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करने वाले अभिनेता कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक होटल में बैठे अभिनेता के लिए वेटर मीठा पान बनाता दिख रहा है। पान बनाने के बाद वेटर इसे 'चंदू चैंपियन' स्टार को देता है।

चेन्नई पहुंचे अभिनेता ने पान वाले वीडियो से पहले एक और तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह फ्लाइट की खिड़की के बाहर के सीन को कैमरे में कैद करते नजर आए। अभिनेता ने तस्वीर के साथ 'चेन्नई, तमिलनाडु' का टैग भी जोड़ा।

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नवंबर में रिलीज ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-हॉरर फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए थे।

Advertisement

हाल ही में बहुत राजस्थान के जयपुर पहुंचे अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर राजस्थानी संस्कृति और खूबसूरती की झलक प्रशंसकों को दिखाई थी। साझा किए गए एक वीडियो में कार्तिक जयपुर के स्थानीय लोगों के साथ घूमर (राजस्थान का पारंपरिक नृत्य) करते नजर आए थे।

वहीं, दूसरी वीडियो में अभिनेता अजय देवगन-कंगना रनौत स्टारर ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का गाना ‘पी लूं’ गाते दिखाई दिए थे। इसके साथ ही कार्तिक पारंपरिक राजस्थानी भोजन की एक प्लेट दिखाते हुए नजर आए थे।

Advertisement

हाल ही में कार्तिक ने अपनी फिल्म 'फ्रेडी' के दो साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 'फ्रेडी' के लिए उन्होंने 14 किलो वजन बढ़ाया था।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अभिनेता ने लिखा था, " 'फ्रेडी' के दो साल पूरे हो चुके हैं। फ्रेडी में बदलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी।"

ये भी पढ़ेंः पुष्पा झुकेगा? भगदड़ में महिला की मौत पर बुरे फंसे Allu Arjun, पुलिस ने दिए सबूत; शेयर किया 10 मिनट का वीडियो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 14:12 IST