अपडेटेड 16 May 2021 at 17:26 IST

कार्तिक आर्यन ने शेयर की 'फेस मास्क' में फोटो, तो यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

हाल ही में कोरोना से ठीक हुए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

हाल ही में कोरोना से ठीक हुए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, इस बीच उन्होंने एक मजेदार फोटो शेयर की है। इस फोटो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह फेस पैक लगाए हुए हैं। जिसकी वजह से एक्टर का पूरा चेहरा काला दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखकर फैंस समेत कुछ बड़ी हस्तियां भी मजेदार कमेंट कर रही हैं। इस फोटो पर फैंस का कमेंट पढ़ने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक स्नैप पोस्ट किया हैं, जिसमें वो एक सफेद रंग का टी-शर्ट पहने हुए हैं। फोटो में दिखाई दे रहा है कि उन्होंने चेहरे पर काले रंग का फेस पैक लगाया हैं। इसके साथ ही वो 'वी' चिन्ह बनाए हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि 'केवल गलत कैप्शन'।

कार्तिक के इस पोस्ट पर सोफी चौधरी और गजराज राव जैसी हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने चुटकी है। सोफी ने लिखा कि वो हमेशा मास्क में हैं। वहीं गजराज ने लिखा कि अंखियों से गोली मारे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान; कार्तिक आर्यन ने मजाकिया अंदाज में शेयर की 'कोरोना सेल्फी'

इसके अलावा फैंस ने भी खूब मजेदार कमेंट किए हैं, एक फैन लिखा कि हल्क इन्फैंट वर्जन। वहीं एक और ने लिखा कि लॉकडाउन में त्वचा की देखभाल।

Advertisement

एक यूजर ने लिखा कि मैं इतना सुंदर हूं कि मैं क्या करूं। एक ने लिखा कि जब माता-पिता कहें कि लड़की वाले आ रहे हैं। इसके अलावा ने लिखा कि कहां मुंह काला करके आए हो।

इसे भी पढ़ें: जन्नत जुबैर ने मां के सामने किया जबरदस्त डांस, वायरल VIDEO देख फैंस ने यूं किया रिएक्ट

इसे भी पढ़ें: परेश रावल के निधन की उड़ी अफवाह तो एक्टर ने श्रद्धांजलि वाली फोटो शेयर कर ली चुटकी

Published By : Ritesh Mishra

पब्लिश्ड 16 May 2021 at 17:26 IST