sb.scorecardresearch

Published 22:07 IST, August 24th 2024

करिश्मा कपूर को याद आए शूटिंग के पुराने दिन, बताया कैसे बदलते थे कपड़े

अभिनेत्री करिश्मा कपूर 'अंदाज अपना अपना', 'कुली नंबर 1' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी तो अभिनेताओं के पास वैनिटी वैन नहीं होती थी।

Follow: Google News Icon
  • share
Karisma Kapoor
करिश्मा कपूर | Image: instagram

Karisma Kapoor: अभिनेत्री करिश्मा कपूर 'अंदाज अपना अपना', 'कुली नंबर 1' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी तो अभिनेताओं के पास वैनिटी वैन नहीं होती थी।

डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ में जज के रूप में काम कर रही अभिनेत्री ने पिछले 40-50 वर्षों में फिल्म उद्योग में आए बदलावों के बारे में बात की। करिश्मा ने बताया, "पहली फिल्म जिसमें मुझे मॉनिटर पर काम करने का मौका मिला, वह थी 'दिल तो पागल है'। यह डांस ऑफ एन्वी शॉट के दौरान था। यश जी (यश चोपड़ा) को यह मिला, और आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा भी सेट पर थे... 'और हम तो पागल हो गए थे'। हमने सोचा, 'सच में? हम देख सकते हैं कि हमने एक शॉट में क्या किया है।"

करिश्मा ने बताया कि उन्होंने 1991 में 16 साल की उम्र में 'प्रेम कैदी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ नवोदित हरीश कुमार थे। उन्होंने अपनी पहली सिंक-साउंड फिल्म 'जुबैदा' के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने काम किया था। उन्होंने याद किया, "मैंने एक और मील का पत्थर देखा। सिंक-साउंड वाली पहली फिल्म श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित 'ज़ुबैदा' थी। यह पहली फिल्म थी जिसमें हमने 'रियल लाइफ साउंड' के लिए लैपल माइक लगाए थे।"

अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में हुए प्रमुख तकनीकी उन्नति का जिक्र कर रही थीं, जब उद्योग स्टूडियो में पात्रों की डबिंग से आगे बढ़कर सिंक-साउंड की ओर बढ़ा, जहां संवादों को सेट पर लाइव रिकॉर्ड किया जाता था, जिससे न केवल दृश्य प्रभावशाली हो जाते थे, बल्कि कहानी में अधिक गहराई भी आ जाती थी।

उन्होंने कहा, “इस शो के सेट के बाहर जितनी वैन खड़ी है...हमारे पास ऐसा कुछ नहीं था। हम एक पेड़ के पीछे जाकर सीन के लिए अपने कपड़े बदलते थे, कभी-कभी हम शौचालय जाते थे...तो हां, पिछले 40-50 सालों में हमारी इंडस्ट्री में बड़े बदलाव हुए हैं।” अभिनेत्री टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' में जज के तौर पर नज़र आ रही हैं। 

यह भी पढ़ें… एक बार फिर जिम ज्वाइंन कर सकती हैं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा

Updated 22:07 IST, August 24th 2024