अपडेटेड 15 May 2024 at 13:11 IST
हॉलीवुड आइकन मेरिल स्ट्रीप के लिए करीना कपूर ने कहा, 'आपके जैसा कोई नहीं'
Kareena Kapoor: एक्ट्रेस करीना कपूर ने हॉलीवुड आइकन मेरिल स्ट्रीप के लिए कहा है कि, 'आपके जैसा कोई नहीं है।'
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Kareena Kapoor: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हॉलीवुड आइकन मेरिल स्ट्रीप के बारे में एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि उनके जैसा कोई नहीं है।
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्ट्रीप की फोटो शेयर की, जिसमें वह सफेद पैंटसूट में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा, "ओ मेरिल, आपके जैसा कोई नहीं है।"
वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, मेरिल स्ट्रीप को मंगलवार को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान उनको दो मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।
अवॉर्ड लेते समय मेरिल स्ट्रीप इमोशनल हो गईं। वह तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डांस करने लगीं।
Advertisement
स्ट्रीप ने अपने संबोधन में तीन दशकों से अधिक समय के बाद उनका स्वागत करने के लिए कान को धन्यवाद दिया। उन्होंने इससे पहले 1989 में हुए कान फेस्टिवल में फिल्म 'ईविल एंजेल्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 May 2024 at 13:11 IST