अपडेटेड 12 September 2021 at 14:44 IST

'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर खान की वापसी; अपनी टीम के साथ शेयर की तस्वीरें

अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने आज से अपनी 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपने डेली रूटीन की झलकियां पेश करती नजर आती हैं। अपडेट के अनुसार, करीना ने आज से अपनी 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Viral Video: ब्लैक टॉप, ब्लैक पैंट के साथ हाथ में बंदूक लेकर उर्वशी ने ट्रेंडिंग सॉन्ग पर किया शानदार डांस

रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'बैक विद माय लव्स'।

फिल्म की बात करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है। इसमें आमिर खान, नागा चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Advertisement

हाल ही में एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने परिवार के साथ गणपति समारोह की एक झलक शेयर की थी। करीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अपनी जिंदगी के प्यार और टिम टिम के क्यूट छोटे मिट्टी के बने गणपति के साथ गणेश चतुर्थी मना रही हूं। हैप्पी गणेश चतुर्थी।’

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Actress Kareena Kapoor Khan) द्वारा सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की गयी हैं। पहली फोटो में पटौदी खानदान हाथ जोड़कर मंदिर के आगे प्रार्थना करता दिख रहा है। वहीं दूसरी फोटो में छोटे से क्यूट गणेशा दिख रहे हैं जो तैमूर ने क्ले से खुद बनाया हैं जबकि तीसरी तस्वीर में सैफ अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी नजर आएंगे। साथ ही, बेबो अब एक निर्माता भी बन गई हैं और हंसल मेहता के साथ एक प्रोजेक्ट की घोषणा भी कर चुकी हैं। खबरों के अनुसार, यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसे यूके में शूट किया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः Viral Video:  Ganesh Chaturthi 2021: सैफ-करीना के घर गणेश चतुर्थी की धूम, तैमूर ने क्ले से बनाए क्यूट गणपति

ये भी पढ़ेंः सोनू सूद ने अपने पहले फोटोशूट की 'Historic Picture'की शेयर, नेटिजन्स ने कहा, 'Old Is Gold'

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 12 September 2021 at 14:44 IST