अपडेटेड 21 September 2021 at 07:51 IST
Kareena Kapoor Khan Biography: जीरो फिगर ट्रेंड लाने से लेकर 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लिखने तक, करीना कपूर ने इस तरह बनाई अपनी अलग पहचान
Kareena Kapoor Khan Biography: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो हमेशा चर्चा में रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kareena Kapoor Khan Biography: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो हमेशा चर्चा में रही हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी निजी जिंदगी के कारण। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ‘द ग्रेट’ कपूर खानदान से आने के बावजूद, बेबो के लिए फिल्मी सफर आसान नहीं रहा है। शुरुआत में ‘ओवरएक्टिंग’ के लिए ट्रोल की जाने वाली एक्ट्रेस ने अपने ऊपर बहुत काम किया और फिर ‘चमेली’ और ‘ओमकारा’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सभी को चौंका दिया।
इस बीच, उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ रिलेशनशिप से लेकर सैफ अली खान से शादी और अब अपने दोनों बेटे-तैमूर और जहांगीर तक, करीना हमेशा अपनी जिंदगी को लेकर मुखर रही हैं और कभी बोलने से हिचकिचाई नहीं हैं। आज यानी 21 सितंबर को बेबो अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं, तो ऐसे में आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें-
करीना कपूर खान का शुरुआती जीवन
करीना कपूर खान का जन्म 21 सितंबर, 1980 (Kareena Kapoor Khan date of birth) को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और मां का नाम बबिता (Babita) है जो पहले से ही बॉलीवुड में सफल कलाकार रहे हैं। करीना को घर पर प्यार से बेबो (Bebo) बुलाया जाता है।
Advertisement
करीना ने एक बार खुलासा किया था कि उनका नाम एक किताब ‘एन्ना करेनिना’ से लिया गया है। बता दें कि वह बॉलीवुड के आइकोनिक फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) की पोती और पृथ्वीराज कपूर (PrithviRaj Kapoor) की परपोती हैं। करीना से पहले उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में देकर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
आपको बता दें, कपूर खानदान भले ही दशकों से फिल्मों में एक्टिव रहा हो, लेकिन दोनों बहनें करिश्मा और करीना के लिए बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं था, क्योंकि उनके पिता रणधीर चाहते थे कि ‘वे शादी कर लें और बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहें’। हालांकि, बबीता के संघर्ष के बाद, दोनों बहनें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखीं और अपनी अलग पहचान बना ली।
Advertisement
करीना कपूर खान का फिल्मी सफर (Kareena Kapoor Khan films)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Bollywood Debut) ने सन 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन बेबो की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह पहले सन 2000 में ही आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म को ना कह दिया था।
उसके बाद करीना ने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट आया फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) से, जिसमें उनके पू के किरदार ने उन्हें रातों-रात एक स्टार बना दिया। ये रोल आज भी करीना के करियर में सबसे अहम माना जाता है। जिसके लड़कों के साथ साथ, लड़कियों भी फैन बन गई थी।
इस बीच, करीना ने ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘अशोका’, ‘यादें’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘अजनबी’, ‘तलाश’, ‘खुशी’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘एलओसी कारगिल’ जैसी कुछ शानदार फिल्मों में काम किया, हालांकि इनमें भी कई फिल्में चली तो कुछ फ्लॉप भी हो गई।
करीना को शुरुआत में अपने अभिनय को लेकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। जिसमें लोगों का कहना था कि ‘वह ओवरएक्टिंग करती हैं’। हालांकि, बेबो ने खुद पर काम किया और ‘चमेली’, ‘ओमकारा’, ‘ऐतराज’, ‘क्योंकि’, ‘डॉन’, ‘हलचल’, ‘चुप चुप के’ जैसी फिल्मों से सभी का दिल जीत लिया और खुद को इंडस्ट्री की एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया।
उनकी करियर की सबसे यादगार रोल आया 2007 की फिल्म ‘जब वी मेट’ से जिसमें उनके गीत के किरदार ने सभी को अपना दीवाना बना दिया और फिल्म को लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। साथ ही, करीना और शाहिद कपूर की जोड़ी भी काफी मशहूर हो गई। फिर फिल्म टशन से उन्होंने इंडस्ट्री में जीरो फिगर का चलन शुरू किया।
करीना कपूर की शादी (Kareena Kapoor Khan Marriage)
करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। फैंस इस जोड़ी को प्यार से ‘सैफीना’ (Saifeena) बुलाते हैं। फिर 20 दिसंबर, 2016 को उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) है। गौरतलब है कि तैमूर सबसे मशहूर स्टार-किड में से एक हैं।
फिर इस साल की शुरुआत में करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे का 21 फरवरी 2021 में स्वागत किया जिसका नाम जहांगीर अली खान बताया जाता है।
बेबो शादी के बाद भी लगातार कई हिट फिल्मों में नजर आई हैं, जिसमें ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘की एंड का’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘गुड न्यूज’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
करीना एक्टिंग के साथ कुछ किताबें भी लिख चुकी हैं। जिसमें उन्होंने 2009 में न्यूट्रिशनिस्ट रुजता दिवाकर के साथ ‘Don’t Lose Your Mind, Lose Your Weight’ और ‘Women and The Weight Loss Tamasha’ लिखी हैं। फिर 2013 में उन्होंने ‘The Style Diary of a Bollywood Diva’ नाम से एक ऑटो बायोग्राफिकल मेमॉवयर भी रिलीज किया। हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर उन्होंने एक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ ('Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible') लॉन्च किया है। बेबो अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 September 2021 at 07:38 IST