अपडेटेड 9 August 2024 at 15:04 IST
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर करीना समेत तमाम सेलेब्स बोले, 'शाबाश नीरज!'
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, तीन साल पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, तीन साल पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना ने नीरज की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "चैंपियन," इसके बाद उन्होंने रेनबो और स्टार इमोजी शेयर किए।
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी ट्वीक इंडिया का एक आर्टिकल भी शेयर किया, जिसे अब गुड ग्लैम ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया है। हेडलाइन में लिखा था, "नीरज चोपड़ा ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला सिल्वर मेडल लेकर आए।"
रकुल प्रीत ने कहा, ''वाह! नीरज, आपने फिर से कर दिखाया। आपको अपना दूसरा ओलंपिक मेडल हासिल करने के लिए बधाई। भारत गर्व से झूम रहा है।''
Advertisement
आयुष्मान ने भारतीय ध्वज पकड़े हुए नीरज की एक तस्वीर शेयर की और कहा: "भारत का चमकता सितारा... शाबाश नीरज।"
निमरत कौर ने लिखा, "चैंपियन. लीजेंड. भारत का गौरव!!"
Advertisement
पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 89.45 मीटर के स्कोर के साथ नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि 92.97 मीटर स्कोर के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 15:04 IST