अपडेटेड 28 August 2024 at 23:42 IST
करण वाही ने अपने जिम के हेड मैनेजर को लिया निशाने पर
अभिनेता करण वाही ने अपने जिम के मैनेजर के बारे में बुरा भला कहा है। उन्होंने कहा कि उनके जिम का मैनेजमेंट बहुत खराब है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेता करण वाही ने अपने जिम के मैनेजर के बारे में बुरा भला कहा है। उन्होंने कहा कि उनके जिम का मैनेजमेंट बहुत खराब है। इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स वाले करण ने इस फोटो-शेयरिंग एप्लीकेशन पर अपने जिम की एक तस्वीर पोस्ट की है।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मैं इस जिम में जाता हूं, मशीनें अच्छी हैं, मगर मैनेजमेंट बहुत खराब है। अगर आप इसमें शामिल हो रहे हैं तो कृपया इन बातों का ध्यान रखें, खास तौर पर उनके हेड मैनेजर बल्ली..वह घटिया हैं।''
करण को टीन ड्रामा सीरीज 'रीमिक्स' में रणवीर और मेडिकल यूथ शो 'दिल मिल गए' में डॉ. सिद्धांत मोदी के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वह 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' में भी भाग ले चुके हैं। 38 वर्षीय अभिनेता 'श्रद्धा', 'बात हमारी पक्की है', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'कहानी हमारी..दिल दोस्ती दीवानेपन की' और 'चन्ना मेरेया' जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे हैं।
वे 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स', 'इंडिया के मस्त कलंदर', 'द वॉयस', 'डांस इंडिया डांस 7', 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग', 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स', 'इंडियन आइडल जूनियर', 'नच बलिए 5', 'नच बलिए 6' और 'इंडियन आइडल 7' जैसे रियलिटी शो के होस्ट रह चुके हैं। वे 'दावत-ए-इश्क' और 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। करण को वेब सीरीज- 'आई डोंट वॉच टीवी', 'सेक्रेड गेम्स', 'हंड्रेड', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड 2' और 'हाफ लव हाफ अरेंज्ड' में देखा गया था।
Advertisement
करण फिलहाल लीगल ड्रामा 'रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी' में विराट की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो कानूनी पेशेवरों के जीवन पर बात करता है। यह नैतिक दुविधाओं की पेचीदगियों और आसान रास्ते के बजाय सही रास्ता चुनने की चुनौती को दर्शाता है। जेनिफर विंगेट और करानी के साथ इस शो में रीम शेख भी हैं। यह सोनी लिव पर स्ट्रीम होता है। करण की 'कपल गोल्स 5' पाइपलाइन में है।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने गणेश चतुर्थी के लिए शुरू की तैयारियां, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 August 2024 at 23:42 IST