अपडेटेड 15 February 2024 at 22:03 IST

Lahore 1947 में नजर आएगी बाप-बेटे की जोड़ी? करण देओल ने सनी की फिल्म में इस रोल के लिए दिया ऑडिशन

Lahore 1947 movie: सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग 12 फरवरी से ही शुरू हुई है।

Follow : Google News Icon  
Karan deol sunny deol
लाहौर 1947 के लिए करण देओल ने दिया ऑडिशन | Image: Instagram

Lahore 1947: सनी देओल और प्रीटि जिंटा की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। ऐसा पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब राजकुमार संतोषी, सनी देओल और आमिर खान किसी प्रोजेक्ट में साथ में काम करने जा रहे हैं। लाहौर 1947 को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।

सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म से शबाना आजमी भी जुड़ चुकी हैं। इस बीच खबर ये सामने आई है कि फिल्म में एक अहम रोल के लिए सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी ऑडिशन दिया है।

करण देओल ने दिया इस रोल के लिए ऑडिशन?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने फिल्म में एक भूमिका के लिए एक यंग मेल एक्टर को चुनने के लिए 37 ऑडिशन किए। रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी इस रोल के लिए ऑडिशन दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी देओल के बेटे की भूमिका के लिए यह उन्होंने ऑडिशन दिया था।

रिपोर्ट के केवल इतनी ही जानकारी दी गई है कि करण ने सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे के रोल के लिए ऑडिशन दिया। उनका सिलेक्शन हुआ या नहीं, इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अबतक नहीं मिली है।

Advertisement

फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

जानकारी के अनुसार सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग 12 फरवरी से ही शुरू हुई है। बीते दिनों राजकुमार संतोषी ने फिल्म पर बात करते हुए इसे अपने करियर की एक बहुत स्पेशल फिल्म बताया था। उन्होंने कहा था कि 'लाहौर 1947' में वो जैसी टीम के साथ काम कर रहे हैं, उसका साथ आ पाना बहुत 'रेयर' होता है।

बता दें कि राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी ने 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है। ऐसे में अब फैंस को इस फिल्म से भी काफी उम्मीद है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वापस आ रहा है कबीर', ऋतिक रोशन की War 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 22:03 IST