अपडेटेड 21 June 2023 at 07:30 IST
Karan Deol ने शेयर की शादी की इनसाइड पिक्स, साथ दिखा देओल परिवार, बरसों बाद दादा धर्मेन्द्र पत्नी प्रकाश संग हुए क्लिक...तस्वीरें वायरल
करण देओल ने शादी का जश्न तस्वीरों के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रेट किया है। तस्वीरें साझा की है जिसमें Deols और Acharyas सब साथ साथ नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra First Wife Prakash Kaur: करण देओल अब शादीशुदा हैं। अपनी खुशी का इजहार उन्होंने तस्वीरों के जरिए किया है। जिनमें लम्बे अरसे बाद धर्मेन्द्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग और पापा सनी देओल पत्नी पूजा के साथ क्लिक हुए हैं।
हैप्पी गेट टुगैदर वाली तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। करण ने एक हैप्पी नोट के साथ तस्वीरों की सीरीज शेयर की है। इसमें उनके सभी अपने दिख रहे हैं। तीनों जेनेरेशन के साथ ली गई क्लिक बेमिसाल है।
हैप्पी दादा दादी
पोते की शादी में दादू धर्मेंन्द्र पहली पत्नी प्रकाश कौर संग दिख रहे हैं। बेहद खुश और संतुष्ट। चेहरे के भाव बता रहे हैं कि बिग फैट वेडिंग को पति पत्नी कितना एन्जॉय कर रहे हैं। अपने हैप्पी नोट में करण ने लिखा है-
Advertisement
ढेर सारे आशीर्वाद और हमारे खुशी से झूम रहे परिवार का सपोर्ट के लिए आभार, दिल के जज्बात खुशी से छलक रहा है, हम इसके लिए आप सभी के एहसानमंद हैं और शुक्रिया अदा करते हैं।
Deols और Acharyas दिखे साथ साथ
सीरीज में देओल और आचार्या फैमिली साथ दिख रही है। मंच पर आशीर्वाद देने के बाद सभी इकट्ठे दिख रहे हैं। सभी अपने! केक कटिंग से लेकर हैप्पी फैमिली टुगैदर वाले इमोशन्स सबके चेहरे पर हैं। इनसाइड तस्वीरें काफी कैपटिवेटिव हैं।
Advertisement
तीन पीढ़ियों के 'अपने'
18 जून 2023 को दिन में शादी के बाद शाम को वेडिंग रिसेप्शन हुआ था। प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक में 87 साल के धर्मेन्द्र बढ़ चढ़कर हर इवेंट में शिरकत कर दिखे। देओल फैमिली के साथ ही फिल्मों के भी पुराने दिग्गज कलाकार से लेकर जेनरेशन नेक्स्ट के कलाकार दिखे। धर्मेन्द्र के दोस्त, को स्टार्स दिखे तो सनी के भी साथी कलाकार पहुंचे थे। बेटों के फ्रेंड्स भी इवेंट में बढ़ चढ़कर पार्टिसिपेट करते दिखे।
शत्रुघ्न सिन्हा को देख धर्मेन्द्र के चेहरे पर जो ग्लो दिखा वो बेहतरीन था। प्रेम चोपड़ा भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। वहीं कई फिल्मों में सनी पाजी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले संजय दत्त, पूनम ढिल्लन भी मेहमानों की फेहरिस्त में थीं। तो वहीं करण और राजवीर देओल के फ्रेंड्स और फिल्मी दोस्तों का जमावड़ा लगा।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 21 June 2023 at 07:29 IST



