अपडेटेड 18 June 2023 at 22:33 IST
Karan Deol-Drisha Acharya के रिसेप्शन की पहली तस्वीरें आईं सामने, पिता सनी देओल ने बांटी मिठाई
Karan Deol Drisha Acharya Wedding Reception: करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Karan Deol Drisha Acharya Wedding Reception: करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी कर ली है। शाम को कपल की शादी का रिसेप्शन आयोजित हुआ जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। दूल्हे के पापा सनी देओल (Sunny Deol) इस दौरान ब्लैक फॉर्मल्स में काफी हैंडसम लग रहे थे।
करण देओल और द्रिशा आचार्य ने पैपाराजी के लिए पोज दिए। पति और पत्नी बनने के बाद दोनों पहली बार कैमरे के सामने आए। दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे। यहां देखिए कपल के रिसेप्शन की पहली तस्वीरें-
करण देओल और द्रिशा आचार्य का रिसेप्शन
इस दौरान, ससुर बने सनी देओल भी पहुंचे जिन्होंने इस खुशी के अवसर पर पैपाराजी को मिठाई बांटी। वह राजवीर देओल के साथ नजर आए।
Advertisement
दूल्हे के चाचा बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तानिया और बेटे आर्यमन के साथ स्टाइल में रिसेप्शन में पहुंचे।
सनी देओल के बेटे की शादी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, राज बब्बर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकार कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे।
Advertisement
दूल्हे के कूल एंड डैशिंग दादा धर्मेंद्र भी वेडिंग रिसेप्शन में देखे गए।
(images- Varinder Chawla)
करण देओल ने शेयर की शादी की तस्वीरें
पल पल दिल के पास फेम एक्टर ने आखिरकार शादी की तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इन तस्वीरों में करण देओल और द्रिशा आचार्य की जोड़ी कमाल की लग रही है। इन्हें शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है कि आज से उनके और द्रिशा के खूबसूरत सफर की शुरूआत हो गई है।
करण देओल ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वे और द्रिशा आचार्य शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- आप मेरा आज हैं और सारे कल हैं। हमारी जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरूआत हो गई है। अपनों के आशीर्वाद और शुभकामनाएं से बेहद खुश हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 June 2023 at 22:26 IST







