अपडेटेड 18 July 2025 at 07:23 IST

'सोने से पहले पत्नी...' कपिल शर्मा ने खोली रवि किशन की पोल! अजय देवगन की मजेदार पंचलाइन सुन ठहाके लगाने लगे लोग

अक्सर शांत और चुप रहने वाले अजय देवगन का इस शो में अलग ही अवतार देखने को मिला। यहां न सिर्फ उन्होंने बेबाक अंदाज में बात की, बल्कि कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और रवि किशन की खूब टांग भी खींची।

Follow : Google News Icon  
Ajay Devgn At The Great Indian Kapil Show
Ajay Devgn At The Great Indian Kapil Show | Image: yt/grab

Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वो अपनी पूरी टीम के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में पहुंचे। यहां से उनके कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं।

अक्सर शांत और चुप रहने वाले अजय देवगन का इस शो में अलग ही अवतार देखने को मिला। यहां न सिर्फ उन्होंने बेबाक अंदाज में बात की, बल्कि कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और रवि किशन की खूब टांग भी खींची।

कॉमेडी शो में क्यों सीरियस रहते हैं अजय देवगन?

नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो जारी किया है जिसमें अक्सर शांत रहने वाले 'सिंघम' स्टार ने एक के बाद एक मजेदार पंचलाइन्स मारी। सामने आए प्रोमो में कपिल एक फैन का लेटर पढ़ते हुए कहते हैं, 'अजय सर आपकी गोलमाल सीरीज इतनी बड़ी हिट थी। आप फिल्मों में इतनी कॉमेडी करते हैं, लेकिन जब आप कॉमेडी शो में जाते हैं तो इतने सीरियस क्यों रहते हैं? अजय भी इसका जवाब देने से नहीं चूके। उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई ताली बजाते रह गया।

अजय देवगन ने सिद्धू पाजी के लिए मजे

एक्टर ने कपिल को जवाब देते हुए कहा, 'तो गंगाराम जी बोलना जब मैं वो फिल्में करता हूं, तो चेक मेरे नाम पर बनते हैं, लेकिन जब मैं यहां आता हूं, तो चेक तेरे नाम पर बनते हैं।' इसके बाद उन्होंने सिद्धू के भी खूब मजे लिए। उन्होंने कहा, 'सिद्धू पाजी ने एक रुमाल क्रिकेट में डाला है और एक पॉलिटिक्स में। लेकिन यहां तो पूरी चादर है।' ये सुन सिद्धू समेत हर कोई हंसते हुए देखते रह गए।

Advertisement

रवि किशन की टांग खिंचाई पर अजय

इसके बाद प्रोमो में दिखा कि अगली बारी रवि किशन की आई। कपिल रवि किशन से कहते सुने गए कि मैंने सुना है कि रवि भाई सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं। अजय देवगन इस पर भी मजेदार कमेंट करते देखे गए। उन्होंने कहा, 'जो जितना अपराधी होता है, उतना पत्नी के पैर छूता है।' उन्होंने अपनी बात आगे पूरी करते हुए कहा कि नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए और तूने इसके मुंह में लगा दिया। ये सुन हर कोई फूट-फूटकर हंसने लगा।

एक्टर ने कपिल शर्मा को भी नहीं छोड़ा

आखिर में अजय ने होस्ट कपिल शर्मा को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि 'सब वजन घटाते हैं, तूने इतना कर लिया कि तेरे नाक से भी वेट लूज हो गया है।' ये सुनते ही हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया। अजय का ये मजाकिया अंदाज देख कपिल कहने लगे कि ‘आज अजय फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं।’

Advertisement

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस इस एपिसोड को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे। बता दें कि ये एपिसोड शनिवार की रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’

बात करें अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की तो ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत जैसे स्टार्स धमाल मचाते नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह के बेटे को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस, रियल लाइफ में हैं काफी ग्लैमरस, खूबसूरती से नहीं हटेंगी नजरें 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 07:23 IST