अपडेटेड 4 October 2025 at 07:28 IST
Box Office Collection: 100 करोड़ क्लब में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की एंट्री, SSKTK ने कितनी की कमाई?
Box Office Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई पहले दिन से घट गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Box Office Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई करके फिल्में जमकर धमाल मचा रही हैं। बीते दिनों दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिनका जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच देखने कि मिला। एक तरफ टिकट विंडो पर ऋषब शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हैरान करने वाला कलेक्शन किया। तो, वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन,जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में कामयाब दिखी। अब आइए देखते हैं कि दोनों फिल्मों ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
'कांतारा: चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऋषब शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 46 करोड़ का कलेक्शन किया। टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 108.67 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं। इसने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री दर्ज करा ली है।
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
'कांतारा: चैप्टर 1' ने साल 2025 में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' शामिल है। इस फिल्म ने अपने रिलीज के सिर्फ दो दिनों में 72.50 करोड़ रुपये ही कमाए थे। वहीं कंतारा ने 100 करोड़ पार कर लिए हैं। इसके साथ ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की घटी कमाई
दूसरी तरफ वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाया है। रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन उसकी कमाई घटकर सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये रह गई। इस फिल्म ने अब तक टोटल 14.52 करोड़ का कलेक्शन कर पाया है। जहां कांतारा लगातार रिकॉर्ड बना रही है, वहीं SSKTK की उम्मीदें अब वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। देखना होगा कि छुट्टियों और वीकेंड के मौके पर फिल्म अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है या नहीं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 07:28 IST