अपडेटेड 23 January 2024 at 11:21 IST

Emergency Release Date: तो इस दिन रिलीज होगी Kangana Ranaut की फिल्म, शेयर किया दमदार पोस्टर

Emergency Release Date: कंगना रनौत को इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते देखा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Emergency Release Date
‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट | Image: kangana ranaut instagram

Emergency Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म में कंगना को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Biopic) का किरदार निभाते देखा जाएगा।

फिल्म पहले पिछले साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। तब मेकर्स ने ऐलान किया था कि वह रिलीज डेट पोस्टपोन कर रहे हैं। उस वक्त मेकर्स ने कहा था कि वह इस राजनीतिक बायोपिक ‘इमरजेंसी’ को 2024 में रिलीज करेंगे। अब आखिरकार तेजस स्टार ने अपनी आगामी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट लॉक (Emergency New Release Date) कर दी है।

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट आई सामने

कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस का इंतजार खत्म करते हुए ‘इमरजेंसी’ की फाइनल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब फिल्म इस साल 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

साथ ही साथ, कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ से अपना एक नया पोस्टर भी जारी कर दिया है जिसमें वह इंदिरा गांधी के गेटअप में देखी जा सकती हैं। इसके साथ बॉलीवुड ‘क्वीन’ ने कैप्शन में लिखा- “भारत के सबसे काले समय के पीछे की कहानी को उजागर करें। 14 जून 2024 को इमरजेंसी की घोषणा कर रही हूं। इतिहास को जिंदा होते हुए देखें क्योंकि सबसे खतरनाक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में गरजने वाली हैं”।

Advertisement

‘इमरजेंसी’ के बारे में जानिए

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने 2021 में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की घोषणा की थी। इसे रितेश शाह ने लिखा है जिन्होंने कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ की कहानी भी लिखी थी। फिल्म में कंगना के अलावा, अनुपम खेर (Anupam Kher), मिलिंद सोमन (Milind Soman), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और दिवंगत सतीश कौशिक (Satish Kaushik) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कंगना ने एक साल पहले फिल्म ‘इमरजेंसी’ का एक प्रोमो जारी किया था जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला। प्रोमो में इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत की आवाज सुनाई देती है जिसमें वह कहती हैं- ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है’। तभी उनका चेहरा स्क्रीन पर दिखाई देता है।

ये भी पढ़ेंः Ileana D'Cruz हुईं लाडले बेटे Koa की शैतानियों से चोटिल, वीडियो शेयर कर बोलीं- ये बच्चा… 
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 January 2024 at 10:33 IST