अपडेटेड 22 February 2024 at 10:43 IST

Twinkle Khanna पर क्यों भड़क उठीं Kangana Ranaut? बोलीं- ‘ये लोग पति को पॉलिथीन बैग…’

Kangana Ranaut slams Twinkle Khanna: कंगना रनौत ने हाल ही में ‘पति को पॉलिथीन बैग’ कहने पर ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा है।

Follow : Google News Icon  
Kangana Ranaut slams Twinkle Khanna
कंगना रनौत ने ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा | Image: instagram

Kangana Ranaut slams Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी पर निशाना साधती ही रहती हैं। इस बार, उन्होंने ट्विंकल खन्ना की एक स्पीच पर हमला बोला है जिसमें पतियों की तुलना ‘पॉलिथीन बैग’ से की गई है। ये बात कंगना को पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्होंने पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका को घेर लिया है।

कंगना ने हाल ही में ‘पति को पॉलिथीन बैग’ कहने पर ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा है। उन्होंने 21 फरवरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर अक्षय कुमार की पत्नी के पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की थी जिसमें वह कह रही थीं- ‘महिलाओं को पुरुषों की उसी तरह जरूरत होती है, जिस तरह उन्हें हैंडबैग की जरूरत होती है’। अब उनके इसी बयान पर क्वीन फेम एक्ट्रेस भड़क उठी हैं।

ट्विंकल खन्ना पर क्यों बरसीं कंगना रनौत?

तेजस स्टार ने तुरंत खन्ना को फटकार लगाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- “ये क्या प्रिविलेज्ड लोग हैं जो अपने पतियों को पॉलिथीन बैग कहते हैं, क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं? चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो किड्स, सोने की थाली में फिल्मी करियर बना बनाया मिल गया, उसके साथ तो जाहिर तौर पर न्याय नहीं कर पाए। कम से कम वे इतना तो कर सकते थे कि मातृत्व की निःस्वार्थता में खुशी और संतुष्टि ढूंढे जो उनके मामले में भी एक अभिशाप की तरह लगता है। वे असल में क्या बनना चाहते हैं? सब्जियां? क्या वह नारीवाद है?”

आखिर वीडियो में क्या कह रही थीं ट्विंकल खन्ना? 

वीडियो ट्विंकल खन्ना के एक पुराने इंटरव्यू का है। इसमें वह कहती हैं कि वह हमेशा से ये कहती आई हैं कि महिलाओं को पुरुषों की जरूरत ऐसे होती है जैसी उन्हें हैंडबैग की जरूरत पड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि ‘आप इन्हें एक प्लास्टिक बैग में भी कैरी कर सकते हैं। ये एक बराबरी की पार्टनरशिप है लेकिन सच में बराबरी होती क्या है। यहां मौजूद कई महिलाएं अब ये कहेंगी कि वह एक प्रोग्रेसिव रिश्ते की तरफ बढ़ रही हैं लेकिन हम कितने प्रोग्रेसिव हैं’।

कंगना रनौत की आगामी फिल्में

इस बीच, काम की बात करें तो अब कंगना रनौत बहुत जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। ये फिल्म भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की बायोपिक है जिसमें कंगना मुख्य किरदार निभा रही हैं। फिल्म इस साल 14 जून को रिलीज हो रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Rakul Preet-Jackky Bhagnani: भूमि, अनन्या पांडे ने शेयर की गोवा वेडिंग की Inside Pics, आपने देखी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 10:20 IST