अपडेटेड 5 January 2024 at 13:17 IST
Kangana Ranaut Reaction on 12th Fail, इस बड़े एक्टर से की Vikrant Massey की तुलना
Kangana Ranaut Reaction on Vikrant Massey: फिल्म '12th फेल' देखने के बाद कंगना रनौत ने एक्टर विक्रांत मैसी की तारीफ की है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kangana Ranaut Reaction on Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म '12वीं फेल' को लेकर काफी चर्चा में हैं। वैसे तो ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन हाल ही में 29 दिसंबर 2023 को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से ये फिल्म दोबारा लाइमलाइट में आ गई है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- '12वीं फेल' को लेकर कंगना का रिएक्शन
- जमकर की फिल्म की तारीफ
- विक्रात मैसी के टैलेंट को किया सलाम
'12वीं फेल' में लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। फैंस एक्टर की एक्टिंग के तो मुरीद हो ही गए हैं लेकिन बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी विक्रांत मैसी के अभिनय की जबरा फैन हो गई हैं।
दरअसल, 'फिल्म 12वीं फेल' देखने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने आप को रोक नहीं पाईं और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट कर फिल्म और एक्टर विक्रांत मैसी की जमकर तारीफ की।
कंगना ने जमकर की '12वीं फेल' की तारीफ
अपनी पहली इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने फिल्म '12वीं फेल' की तारीफ करते हुए लिखा "क्या शानदार फिल्म है। मैं हिंदी मीडियम से हूं, एक ग्रामीण गांव से आती हूं और अपने स्कूल के पूरे सालों में बिना रिजर्वेशन के एंट्रेंस एग्जाम के लिए जनरल कास्ट की छात्रा होने के नाते, मैं इस पूरी फिल्म में रो रही थी। उफ्फ एक फ्लाइट में इतना कभी नहीं रोई, मेरे को-पैसेंजर मुझसे चिंता जताते हुए नजरें चुरा रहे थे, मैं शर्मिंदा हूं"।
Advertisement
इरफान खान से की विक्रांत मैसी की तुलना
फिल्म की तारीफ करने के बाद कंगना ने एक और स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने इस फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी के अभिनय की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से करते हुए लिखा, "विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी अमेजिंग से भी ऊपर हैं। अपने आने वाले सालों में वह इरफान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं। डियर आपके टैलेंट को सलाम"।
ओटीटी पर धमाल मचा रही है फिल्म
बहरहाल, रिपोर्ट्स के अनुसार '12वीं फेल' को 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। सिनेमाघरों में मिले हल्के रिस्पॉन्स के बावजूद, फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 12:36 IST