अपडेटेड 5 March 2024 at 17:19 IST

Anant Ambani की इस बात की कायल हुईं Kangana Ranaut, कहा- आप बॉलीवुड माफिया से भी…

Kangana Ranaut Praises Anant Ambani: अनंत अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद कंगना रनौत ने उनके संस्कारों की तारीफ की।

Follow : Google News Icon  
Kangana Ranaut Praises Anant Ambani
कंगना रनौत ने की अनंत अंबानी की तारीफ | Image: instagram

Kangana Ranaut Praises Anant Ambani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अनंत अंबानी की तारीफ की और इस बात को भी सराहा कि कैसे वह ‘बॉलीवुड माफिया’ से भी दूर रहते हैं। दरअसल, वह अनंत के एक हालिया इंटरव्यू पर रिएक्ट कर रही थीं जिसमें वह अपने बड़े भाई आकाश अंबानी को ‘राम’ तो बहन ईशा अंबानी पीरामल को ‘माता के समान’ बताते नजर आ रहे हैं।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं जो इस साल जुलाई में होने वाली है। साथ ही, उन्होंने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट वंतारा भी लॉन्च कर दिया है जिसके तहत जंगली जानवरों को बचाकर उनकी देखभाल की जाएगी। इसी सिलसिले में अनंत ने कई इंटरव्यू दिए थे जिसमें उनकी कही एक बात ने क्वीन स्टार का दिल जीत लिया है।

क्यों अनंत अंबानी की मुरीद हुईं कंगना रनौत?

तेजस स्टार ने जो क्लिप शेयर की है, उसमें अनंत अंबानी कहते हैं कि उनके भाई राम जैसे हैं और बहन माता के स्वरूप में हैं जो उनकी रक्षा करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों बहन भाइयों के बीच किसी भी तरह का कंपटीशन नहीं है। तीनों बड़े प्यार से रहते हैं। अनंत ने कहा कि जैसा उनके भाई-बहन कहते हैं, वह वैसा ही करते हैं। जहां भरोसा होता है, वहां कंपटीशन का सवाल ही पैदा नहीं होता।

अब उनकी ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद अनंत अंबानी की जमकर तारीफ की जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है। वह अनंत के विचारों से काफी इंप्रेस नजर आईं।

Advertisement

उन्होंने तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा- “वह काफी कल्चर्ड, अपनी जड़ों से जुड़े हुए और समझदार लगते हैं। साथ ही वह बॉलीवुड माफिया ड्रगी गैंग के साथ भी नहीं घूमते। उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं”।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में शुरू होने वाले हैं। 1-3 मार्च के बीच कई इवेंट रखे जाएंगे जिसमें कई मशहूर हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। 28 फरवरी को अंबानी परिवार ने अन्न सेवा की थी जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika Pre Wedding: एयरपोर्ट पहुंचे रणबीर-आलिया, राहा के क्यूट एक्सप्रेशन हुए वायरल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 13:41 IST