अपडेटेड 9 June 2021 at 21:20 IST

कंगना रनौत पर भी पड़ी कोरोना की मार, कहा- ‘पिछले साल का टैक्स नहीं भरा लेकिन सरकार...’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए खुद के 'भारत में सबसे अधिक टैक्स देने वाली एक्ट्रेस' होने का दावा किया है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए खुद के 'भारत में सबसे अधिक टैक्स देने वाली एक्ट्रेस' होने का दावा किया है। उन्होंने लिखा कि कोरोना महामारी ने सितारों के पास कोई काम नहीं छोड़ा है इसलिए वह इस वजह से अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं कर पाई हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार उनसे लंबित राशि पर ब्याज वसूल सकती है।

पिछले साल टैक्स नहीं चुका पाने पर बोलीं कंगना रनौत

एक्ट्रेस ने पोस्ट में साझा किया कि वह अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में भुगतान करती हैं और यह उनके जीवन में पहली बार हुआ है कि वह इसका भुगतान नहीं कर पाई। लेकिन, उन्होंने कहा कि सरकार उनका ब्याज जोड़ रही है जिसका भुगतान उन्हें करना ही होगा। 

उन्होंने लिखा- “भले ही मैं सबसे अधिक टैक्स स्लैब में आती हूं, अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में देती हूं, भले ही मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं, लेकिन कोई काम नहीं होने के कारण मैंने पहली बार जिंदगी में अभी तक अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं किया है। मुझे टैक्स देने में देर हो रही है, लेकिन सरकार उस बकाया टैक्स के पैसे पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी, मैं इस कदम का स्वागत करती हूं।” अपने पोस्ट के आखिर में कंगना लिखती हैं- “समय हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से कठिन हो सकता है लेकिन साथ में हम समय से भी कठिन हैं।”

बता दें कि इससे पहले कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी के 21 जून से देश के सभी जिलों में 18 साल से बड़े लोगों को मुफ्त में  कोविड-19 वैक्सीन देने के ऐलान को सराहा था। 

Advertisement

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैक्सीनशन अभियान पर बात की और लोगों से पीएम केयर रिलीफ फंड में दान देने का अनुरोध किया था ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

ये भी पढ़ें: VIDEO: कंगना रनौत कोरोना को हराने के बाद लौटी मुंबई, टूटे ऑफिस का दौरा करती आईं नजर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 June 2021 at 21:16 IST