अपडेटेड 24 March 2024 at 22:10 IST

हो गया फाइनल, कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री, बीजेपी के टिकट पर इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

कंगना रनौत के पॉलिटिक्स में आने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल की मंडी सीट से टिकट दिया है।

Follow : Google News Icon  
Kangana Ranaut Join Politics
कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री | Image: Republic

Kangana Ranaut Join Politics : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक्टिंग से बाद अब राजनीति में एंट्री कर रही हैं। कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। रविवार को जारी हुई बीजेपी की 5वीं लिस्ट में पार्टी ने उन्हें हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। खुद कंगना ने चुनाव लड़ने की इच्छा जता थी।

कंगना रनौत के राजनीति में आने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल की मंडी सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया है। जिसमें कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और मंडी से कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है।

कंगना रनौत का आया रिएक्शन

टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने है। एक्ट्रेस ने X पर पोस्ट कर लिखा- मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं इसका पालन करती हूं, लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान का है। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। 

कंगना रनौत वर्क फ्रंट

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म 'तेजस' थी, लेकिन सिनेमाघरों में कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला था। अपकमिंग फिल्म बात करें तो कंगना रनौत की आने वाले फिर 'इमरजेंसी' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 'इमरजेंसी' को कंगना ने खुद ही डायरेक्ट किया है। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रह हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मेरठ से चुनाव लड़ेंगे रामायण के 'राम' अरुण गोविल, लोकसभा चुनाव में BJP का बड़ा दांव

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 21:14 IST