अपडेटेड 24 January 2024 at 13:27 IST
Kangana Ranaut Dating Rumours: तो इस शख्स को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस? सामने आई तस्वीरों ने मचाई हलचल
Kangana Ranaut Dating Rumours: राम मंदिर से कंगना की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद उनके डेटिंग रूमर्स उड़ने लगे। जानिए किसके साथ उनका नाम जुड़ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kangana Ranaut Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह अयोध्या गई थीं जहां उन्होंने पूरे उत्साह के साथ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) में हिस्सा लिया। वैसे तो इस ऐतिहासिक इवेंट से कंगना की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन फैंस ने कुछ ऐसा भी नोटिस कर लिया जिसके बाद उनके डेटिंग रूमर्स उड़ने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजस स्टार की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह EaseMyTrip के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) के साथ नजर आ रही हैं। नेटिजंस का ऐसा कहना है कि कंगना रनौत और निशांत पिट्टी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जैसे ही राम मंदिर से दोनों की तस्वीरें सामने आई, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी दलीलें देना शुरू कर दिया।
निशांत पिट्टी को डेट कर रही हैं कंगना रनौत?
बॉलीवुड ‘क्वीन’ के लव अफेयर्स के बारे में कौन नहीं जानता। उनके रिलेशनशिप अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। कुछ समय पहले तक अफवाहें थीं कि वह अपने हेयरस्टाइलिस्ट को डेट कर रही हैं। उस समय मणिकर्णिका स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए इन अफवाहों का खंडन कर दिया था और बड़े ही मजेदार अंदाज में लोगों को जवाब दिया था। अब उनका नाम EaseMyTrip के सह-संस्थापक के साथ जुड़ने लगा है।
सोशल मीडिया पर कंगना और निशांत की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आई, उनके डेटिंग रूमर्स आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलने लगे। जहां कुछ लोगों ने लिखा कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिए, वहीं एक यूजर ने ऐसा दावा किया कि निशांत ने ही कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को प्रॉड्यूस किया था और अब उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के भी प्रॉड्यूसर हैं।
Advertisement
Kangana with Nishant Pitti at the Ayodhya Ram Mandir #KanganaRanaut pic.twitter.com/QasyctLlZD
— Kaveesha (@KaveeshaShah) January 23, 2024
जब कंगना रनौत ने दिया डेटिंग रूमर्स का जवाब
कुछ दिन पहले धाकड़ फेम एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर कर अपने हेयरस्टाइलिस्ट को डेट करने की अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘मुझे इस मिस्ट्री मैन को लेकर बहुत सारे मैसेज और कॉल आ रहे हैं जो मेरे साथ अक्सर सैलून के बाहर देखे जाते हैं’। उन्होंने आगे लिखा कि कैसे उनके बारे में तरह तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं लेकिन एक लड़का और लड़की पार्टनर के अलावा अच्छे दोस्त, बहन-भाई और हेयरस्टाइलिस्ट-क्लाइंट भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Shoaib Malik के निकाह के बाद Sania Mirza ने पोस्ट की पहली फोटो, इस बात से जीता फैंस का दिल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 08:11 IST