Published 11:23 IST, September 10th 2024
एक तरफ Emergency बवाल, दूसरी तरफ कंगना को बेचना पड़ा अपना पाली हिल बंगला, क्यों विवादों में रहा?
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने मुंबई के आलीशान पाली हिल इलाके में स्थित अपना बंगला बेच दिया है। उन्होंने एक कंपनी को 32 करोड़ रुपए में इसे बेचा है।
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ ( Emergency ) को लेकर चर्चा में हैं जिसके खिलाफ सिख संगठनों ने आवाज उठाई है। इस बीच, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने बांद्रा में अपना पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने मुंबई के आलीशान पाली हिल इलाके में स्थित अपना बंगला बेच दिया है। उनका ये बंगला उपनगर बांद्रा वेस्ट में नरगिस दत्त रोड पर स्थित था। ऐसा कहा जा रहा है कि तेजस स्टार ने बंगले को हैदराबाद की एक कंपनी को 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है।
कंगना रनौत ने बेच दिया अपना पाली हिल वाला बंगला
खबरों की माने तो, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ये बंगला सालों पहले करीब 20 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्होंने 2022 में प्रॉपर्टी के बदले ICICI बैंक से कर्जा भी लिया था। ये लेनदेन 5 सितंबर 2024 को किया गया था जिसमें 1.92 करोड़ का स्टांप शुल्क और 30,000 की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल थी।
क्यों विवादों में कंगना रनौत का ये बंगला?
आपको बता दें कि कंगना रनौत पहले भी अपने इस बंगले को लेकर कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं। 2020 में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इसे ध्वस्त कर दिया था। ऐसा तब हुआ था जब कंगना रनौत ने सार्वजनिक रूप से महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी। उनकी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में एक शिवसेना सांसद के साथ बहस भी हो गई थी।
जब कंगना ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो BMC ने दावा किया कि बंगले में अवैध रूप से काम किया गया था जिसकी वजह से एक्शन लिया गया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने स्टे ऑर्डर ले लिया और शुरुआत में 2 करोड़ रुपए की मांग की। बाद में उन्होंने मांग वापस ले ली।
ये भी पढ़ेंः दूसरी औरत बनाना चाहते थे, रखी एक शर्त… अक्षरा के आरोपों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया खुलासा
Updated 11:23 IST, September 10th 2024