sb.scorecardresearch

Published 07:58 IST, August 29th 2024

अब इमरजेंसी आई तो कोई नहीं बोला… कंगना ने बॉलीवुड स्टार्स को बताया जहरीला, बोलीं- टैलेंट से जलते हैं

Kangana Ranaut: कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के लोगों को जहरीला बताया और कहा कि इमरजेंसी के समय पर सब लोग छुप गए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
कंगना रनौत | Image: Instagram

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। वो एक के बाद एक इंटरव्यू दे रही हैं जिसमें उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लोग टैलेटिंड लोगों से जलते हैं और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश करते हैं’।

इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों को ‘जहरीला’ बताया और कहा कि इमरजेंसी के समय पर सब लोग छुप गए हैं, अब कोई कुछ कहेगा नहीं।

कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों को बताया ‘जलनखोर’

मैशेबल इंडिया के एक एपिसोड में कंगना रनौत ने कहा कि ‘केवल बॉलीवुड को ही उनसे दिक्कत है, किसी और को नहीं’। उन्होंने चुनाव जीतने का उदाहरण दिया। 

कंगना रनौत के मुताबिक, “मैं ईमानदारी से कह रही हूं कि बॉलीवुड एक बहुत ही निराशाजनक जगह है। कुछ नहीं होने वाला इनका। एक तो टैलेंट से ये जलते हैं। जो भी इनको टैलेंटेड दिखता है ना, उसके पीछे पड़ के या तो उसको खत्म कर देते हैं, उनका करियर बर्बाद कर देते हैं या उन्हें बॉयकॉट कर देते हैं।  ये लोग इतना गंदा पीआर कर के उनको बदनाम करते हैं। वे टैलेंट से जलते हैं”। 

फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सपोर्ट ना मिलने पर बरसीं कंगना रनौत

कंगना ने आगे इंटरव्यू में अपने को-स्टार अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े की विनम्रता की तारीफ की और कहा कि वे प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के काफी इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप उन्हें अच्छे से बुलाओगे तो वे आ जाएंगे। वे लोग कभी मना नहीं करते हैं। 

हालांकि, कंगना ने बॉलीवुड के बाकी कलाकारों को ‘जहरीला’ और ‘जलनखोर’ बता दिया है। उनके मुताबिक, “ये लोग जो बिल्कुल जहरीले हैं, जलनखोर हैं लेकिन इन लोग को देखिए आप। कैसे छुप के बैठे हुए कि इमरजेंसी आई हुई है। अब हम कुछ बोलेंगे नहीं”। 

ये भी पढ़ेंः 14वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ रही Stree 2, ‘पठान’ से लेकर ‘गदर 2’ तक, सबको चटाई धूल

Updated 08:00 IST, August 29th 2024