अपडेटेड 23 March 2023 at 11:20 IST

Kangana Ranaut: छोटी उम्र में एक्टिंग के जुनून से बगावत तक, बॉलीवुड 'क्वीन' का रोमांचक सफर

Kangana Ranaut अपनी बेबाकीपन से आज वह मुकाम हासिल कर चुकी हैं जहां उनसे पंगा लेने की हिम्मत हर को नहीं करता है। ऐसी धाकड़ एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।

Follow : Google News Icon  
kangna ranaut instagram
kangna ranaut instagram | Image: self

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड ही नहीं बल्कि राजनीति या फिर देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत आज 23 मार्च 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं। खूबसूरती..टैलेंटेड..मेहनतकश और बेबाकपन से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस का बॉलीवुड तक पहुंचने का रास्ता इतना आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए कंगना को पारिवारिक बगावत से भी गुजरना पड़ा है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कैसे कंगना बॉलीवुड 'क्वीन' बनीं।

Kangana Ranaut अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर तो कभी बॉलीवुड को अपनी एक पोस्ट से ताक पर रखने की ताकत को लेकर तो कभी नेपोटिज्म और फिल्म माफिया के खिलाफ अकेले मैदान में उतरने के लिए। कंगना ने अपने बयानों से हमेशा साबित किया है कि वह किसी से भी नहीं डरती हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही बेबाक अंदाज रखने वाली हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग के जुनून के लिए परिवार से भी बगावत कर ली थी। 

16 साल की उम्र में छोड़ा घर

23 मार्च 1987 में हिमाचल प्रदेश के सूरजपुर के भांबला में जन्मी कंगना रनौत को उनके माता-पिता की आंखों में एक्ट्रेस को नामी डॉक्टर बनाने का सपना था लेकिन कंगना के दिलों दिमाग पर तो एक्टिंग की जुनूनियत सवार थी और वह 12 वीं में फेल हो गईं। यही वजह है कि उनके घरवाले उनके इस फैसले से सहमत नहीं दिखे तब कंगना रनौत ने महज 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और उनके माता-पिता के सपने धरे के धरे रह गए। वहीं परिवार से बगावत करने के बाद बाद वह दिल्ली आ गईं और मॉडलिंग शुरू कर दी।

मॉडलिंग से एक्ट्रेस तक का सफर

मॉडलिंग के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया की तरफ कदम बढ़ाया और फिर वह थिएटर से जुड़ गईं उन्होंने थिएटर निर्देशक अरविंद गौड़ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्हें एक मॉडल एजेंसी ने साड़ी के कैटलॉग के लिए मुंबई भेजा था बस फिर यहीं से एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहां कंगना ने एक एजेंट के जरिए मोहित सूरी से मिलीं और ऑडिशन दिया लेकिन यहां उनके हाथ रिजेक्शन लगा। लेकिन जल्द ही उन्हें महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर से ब्रेक मिला बस फिर क्या था उनके करियर की गाड़ी निकल पड़ी और इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया।

Advertisement

कंगना की सुपरहिट फिल्में 

एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें पंगा, मणिकर्णिका, थलाइवी, धाकड़ जैसी मूवीज शामिल है। इन सभी फिल्मों में कंगना की अलग-अलग अदाकारी देखने को मिली है। फिलहाल एक्ट्रेस की जल्दी ही इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है।

यह भी पढ़ें... Sonu Nigam के पिता के घर हुई लाखों की चोरी, शक के घेरे में पूर्व ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 March 2023 at 11:20 IST