अपडेटेड 13 April 2024 at 11:32 IST

अपना वो बर्थडे कभी नहीं भूलेंगे एक्टर, आंखों के सामने हुआ था मां-बहन का कत्ल, पिता ने ही की हत्या

Kamal Sadanah Family Murder: ये पूरी घटना कमल सदाना के बर्थडे वाले दिन हुई थी जब उनके पिता बृज सदाना ने शराब के नशे में अपने परिवार का कत्ल कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Kamal Sadanah
कमल सदाना | Image: IMDb

Kamal Sadanah Family Murder: जरा सोचिए उस इंसान पर क्या बीतती होगी जिसकी आंखों के सामने ही उसके पूरे परिवार का कत्ल हो जाए। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ था कमल सदाना के साथ जो अपने जमाने के एक मशहूर और टैलेंटिड कलाकार हुआ करते थे। उन्होंने सालों बाद एक हालिया इंटरव्यू में इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कमल सदाना को ‘बेखुदी’, ‘बाली उमर को सलाम’ और ‘अंगारा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक शानदार करियर एंजॉय किया था लेकिन उनकी निजी जिंदगी में केवल दर्द ही दर्द था। उनके पिता ने उनकी मां और बहन की हत्या कर दी थी।

कमल सदाना ने की मां-बहन की हत्या पर बात

कमल सदाना ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में इस चौंकाने वाली घटना के बारे में खुलासा किया है। ये पूरी घटना उनके ही बर्थडे वाले दिन हुई थी जब कमल के पिता बृज सदाना ने शराब के नशे में अपने परिवार का कत्ल कर दिया। उन्होंने कमल की बहन नम्रता और मां सईदा खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। और सबको मारने के बाद खुद की भी जान ले ली। बता दें कि बृज ने कमल को भी गोली मारी थी लेकिन वह जैसे तैसे बच गए। 

कमल सदाना के मुताबिक, “यह दर्दनाक है… अपनी आंखों के सामने अपने परिवार को मरते हुए देखना...मुझे भी गोली मारी गई थी। एक गोली मेरी गर्दन के एक तरफ से लगी और दूसरी तरफ से निकल गई। मैं बच गया और मेरे बचने का कोई लॉजिकल कारण नहीं है”। 

उन्होंने आगे घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें भी गोली मारी गई है। वह खून से लथपथ मां और बहन को अस्पताल ले जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें उनकी चोट के बारे में बताया। अस्पताल में ज्यादा जगह नहीं थी तो उन्हें दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी गई। 

Advertisement

53 वर्षीय एक्टर ने आगे कहा कि उनकी सर्जरी होनी थी। उस दिन उनका बर्थडे था और उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया था। कमल ने कहा- ‘जब आंख खुली तो मुझे घर ले जाया गया और मेरी आंखों के सामने मेरा पूरा परिवार एक शव के रूप में पड़ा हुआ था। पिप्पा स्टार ने कहा कि उन्होंने काफी सालों बाद अपना बर्थडे फिर से मनाना शुरू किया है’। 

अभी भी उसी घर में रहते हैं कमल सदाना 

कमल सदाना ने खुलासा किया कि वह अभी भी उसी घर में रहते हैं जहां उनके पिता ने उनकी मां और बहन की हत्या की थी। उन्होंने कहा- “मैं अकेला इंसान नहीं हूं जिसने ट्रेजेडी देखी है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने कई तरह की ट्रेजेडी देखी है लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा। आप अपने दिल में नफरत के साथ नहीं रह सकते। नहीं तो फंस जाओगे”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 2: धड़ाम से गिरे नंबर! ईद पर नहीं चला जादू, अब वीकेंड पर नजर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 08:19 IST