अपडेटेड 24 January 2026 at 08:51 IST

KRK Firing Incident: मुंबई पुलिस ने KRK को हिरासत में लिया, रिहायशी बिल्डिंग पर की थी दो राउंड फायरिंग; पूछताछ में कबूल किया जुर्म

कमाल राशिद खान (KRK) को 18 जनवरी के दिन मुंबई के ओशिवारा की अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत पर दो राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

Kamaal R Khan alis KRK Detained For Firing two Rounds At Residential Building In Mumbai
मुंबई पुलिस ने KRK को हिरासत में लिया, रिहायशी बिल्डिंग पर की थी दो राउंड फायरिंग; पूछताछ में कबूल किया जुर्म | Image: X

कमाल राशिद खान (KRK) को 18 जनवरी के दिन  मुंबई के ओशिवारा की अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत पर दो राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में केआरके ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, केआरके ने अपने बयान में न केवल गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है, बल्कि यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था।

पुलिस ने आगे बताया कि केआर की बंदूक जब्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। खबरों के अनुसार अंधेरी के ओशिवारा स्थित एक रिहायशी इमारत पर दो गोलियां चलाई गईं थीं। नालंदा सोसाइटी से दो गोलियां बरामद की गई थी. एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से। एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है, और दूसरा मॉडल का।

कमाल खान के बंगले पर क्यों है शक?

जांच के दौरान पुलिस ने जब ‘सीन रिक्रिएशन’ (घटना का नाट्य रूपांतरण) किया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस दिशा से गोलियां चली थीं, वह कमाल खान के बंगले की ओर इशारा करती हैं। बता दें कि कमाल खान का बंगला इस सोसाइटी के बेहद करीब स्थित है।

Advertisement

कमाल आर खान कौन हैं?

कमाल आर खान (केआरके) एक इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी अभिनेता, निर्माता, लेखक और इंटरनेट कमेंटेटर हैं, जो बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर अपनी विवादास्पद  स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं। 1 जनवरी, 1975 को उत्तर प्रदेश के देवबंद में जन्मे केआरके को 2008 में आई फिल्म 'देशद्रोही' के निर्माण, लेखन और अभिनय के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

Advertisement

केआरके बिग बॉस सीजन 3 (2009) में दिखाई दिए, जिससे उन्हें और फेम मिला, बाद में उन्होंने 'एक विलेन' (2014) में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था, आज, वे मुख्य रूप से यूट्यूब और एक्स पर एक सेल्फ डिक्लेयर फिल्म क्रिटिक के रूप में जाने जाते हैं, जहां उनकी तीखे रिव्यू और मशहूर हस्तियों पर पर्सनल अटैक अक्सर बहस और कानूनी विवादों को स्पार्क किए रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर दिखाती हुस्न, फिर हो जाती न्‍यूड और...'पिस्टल वाली' अंशिका सिंह‍ ऐसे करती थी कांड, 15 पुलिसवाले भी शिकार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 08:51 IST