अपडेटेड 22 August 2024 at 19:21 IST

Kalki 2898 AD OTT: ओटीटी पर रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई 'कल्कि', डाउनलोड कर फ्री में देख रहे लोग

Kalki 2898 AD: रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'कल्कि' को हाल ही में OTT पर रिलीज किया गया, लेकिन इसके साथ ही वह पायरेसी का शिकार हो गई।

Follow : Google News Icon  
Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD | Image: IMDb

Kalki 2898 AD Online Leak: इसी साल 27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस मूवी ने दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई की थी। जिसके बाद इस फिल्म को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया और इसी साल अगस्त महीने में कल्कि को रिलीज भी किया, लेकिन रिलीज के साथ ही डायस्टोपियन दुनिया पर बेस्ट एपिक साइंस फिक्शन 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD Online Leak) पायरेसी का शिकार हो गई है और लोग अब इसे फ्री में डाउनलोड करके देख रहे हैं।

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर डायस्टोपियन दुनिया पर बेस्ट एपिक साइंस फिक्शन 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) को फाइनली मेकर्स ने 22 अगस्त 2024 को ओटीटी पर रिलीज किया। इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हिंदी वर्जन में वहीं अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर साउ भाषाओं में फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि इसी बीच शॉकिंग खबर आई कि इसके पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

ओटीटी रिलीज के बीच ऑनलाइन लीक हुई 'कल्कि'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी रिलीज से पहले ही पायरेसी (Kalki 2898 AD Online Leak) का शिकार हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कई टोरेंट साइट्स ने इस फिल्म के पूरे कंटेंट को कॉपी कर इसका लिंक जनरेट करके एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन अपलोड कर दिया। जिसके बाद अब सभी लोग इसे फ्री में डाउनलोड करके देख रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 एडी' ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

आपको बता दें कि 27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) ने दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 645.8 करोड़ रुपए की कमाई थी। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1041.65 करोड़ रुपए की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… तमिल सुपरस्टार से नेता बने थलपति विजय ने लॉन्च किया पार्टी का झंडा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 19:21 IST