अपडेटेड 1 July 2024 at 14:42 IST
दुनियाभर में 'कल्कि 2898 एडी' की धूम, बिग बी ने बेटे अभिषेक के साथ पहली बार देखी फिल्म
Abhishek Bachchan: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक थिएटर में पहली बार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखी।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Abhishek Bachchan: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक थिएटर में पहली बार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखी।
अमिताभ ने बड़े बजट की इस विज्ञान कथा शैली फिल्म में अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा हो रही है।
उन्होंने रविवार को अपने घर 'जलसा' के बाहर प्रशंसकों से साप्ताहिक मुलाकात की और इसके बाद फिल्म देखी।
अभिनेता (81) ने अपने निजी ब्लॉग पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं हैं।
Advertisement
हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा शैली का मिश्रण कही जाने वाली 'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है जबकि यह वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है।
यह फिल्म कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। बृहस्पतिवार को रिलीज हुई फिल्म अबतक 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
Advertisement
इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी हैं। दिशा पटानी, शाश्वत चटर्जी और शोभना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 14:42 IST