अपडेटेड 7 July 2024 at 15:29 IST

Kalki 2898 AD की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, एक हजार करोड़ के आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही आगे

रिलीज के 10वें दिन फिल्म की कलेक्शन में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.45 करोड़ रुपये कमाए।

Kalki 2898 A.D
कल्कि 2898 एडी कलेक्शन | Image: IMDb

Kalki 2898 AD Collection: नाग अश्विन के निर्दशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्‍म 1,000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है।

रिलीज के 10वें दिन फिल्म की कलेक्शन में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.45 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तेलुगू भाषा में फिल्‍म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार बॉक्स-ऑफिस ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां तेलुगू भाषी राज्यों के मुकाबले हिंदी भाषी राज्यों ने बढ़त बना ली है। और इन क्षेत्रों में 18.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

फिल्म ने की अबतक कितनी कमाई? 

अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों के अभिनय से सजी फिल्म कमाई के मामले में 1000 करोड़ रुपये कलेक्ट करने की ओर बढ़ चली है। कल्कि का भारत में नेट कलेक्शन 466 करोड़ रुपये है, जबकि दुनिया भर में इसने 709 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Advertisement

इसके सुबह के 3डी शो की ऑक्यूपेंसी 32.62 प्रतिशत और 21.79 प्रतिशत है। जो हिंदी की तुलना में तेलुगू में अधिक है। रात के 3डी शो में तेलुगू में 74.77 प्रतिशत और हिंदी में 58.80 प्रतिशत दर्शक हैं।

फिल्म ‘किल’ के पर्दे पर आने के बावजूद 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। किल ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

Advertisement

कई फिल्मों को पछाड़ा

‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपनी 10 दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई में ‘पठान’, ‘सलार’, ‘साहो’, ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ सहित कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। कल्कि कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ सकती है। 'गदर 2' ने देश में कुल 525 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्‍म के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह अगले 3-4 दिनों में ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ देगी।

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के संगीत में Shehnaaz Gill ने लूटी महफिल, विक्की संग खूब थिरकी 'पंजाब की कैटरीना'; VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 15:29 IST