Published 23:27 IST, October 14th 2024
दो पत्ती ट्रेलर लॉन्च पर काजोल का खुलासा, बताया असली सिंघम कौन है?
अपनी फिल्म 'दो पत्ती' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल ने मीडिया को बताया कि आखिर असली में सिंघम कौन है।
Kajol: अपनी फिल्म 'दो पत्ती' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल ने मीडिया को बताया कि आखिर असली में सिंघम कौन है। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर अभिनेत्री ने अपने मजेदार जवाब से सभी के चेहरे पर हंसी ला दी। जब उनसे पूछा गया कि असली सिंघम कौन है, तो काजोल ने मजाकिया अंदाज में खुद की ओर इशारा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यहां तक कि कृति सेनन भी इस पर हंसती हुई नजर आईं।
कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने काजोल से पूछा कि असली सिंघम कौन है, जिस पर 'कुछ-कुछ होता है' की अभिनेत्री ने खुद की ओर इशारा करते हुए मजाक में कहा, "मैंने ये बहुत बार कहा है कि असली सिंघम मैं हूं।'' कार्यक्रम में काजोल के साथ कृति , शहीर शेख और लेखक-निर्माता कनिका ढिल्लों सहित अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्होंने 'दो पत्ती' में पुलिस वाले की भूमिका निभाते समय अपने अभिनेता पति अजय देवगन से कभी कोई टिप्स नहीं मांगी।
'दिलवाले' की अभिनेत्री अपने करियर में पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। अजय देवगन को रोहित शेट्टी की 'सिंघम' फ्रैंचाइजी में पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है और वह 'सिंघम अगेन' में डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए काजोल ने एक बयान में कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में मैंने हमेशा ऐसी भूमिकाओं की प्रतीक्षा की है जो मुझे अपने दर्शकों से जुड़ने का मौका दे। यह पहली बार है जब मैं एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं। इस बेहतरीन कहानी को जीवंत करना पुरस्कृत करने वाला रहा है।” शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित "दो पत्ती" कृति सेनन की निर्माता के रूप में पहली फिल्म है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
यह भी पढ़ें… तुषार कपूर ने फैंस के साथ शेयर की खास झलक
Updated 23:27 IST, October 14th 2024