अपडेटेड 9 September 2025 at 11:52 IST
Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल की सड़क हादसे में मौत? खबर निकली अफवाह, अब एक्ट्रेस ने खुद दिया जिंदा होने का सबूत
काजल अग्रवाल की मौत की अफवाह उड़ने से उनके फैंस परेशान हो गए। ऐसे में खुद एक्ट्रेस को सामने आना पड़ा। अब उन्होंने इन खबरों पर रिएक्ट कर इन्हें निराधार बताया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kajal Aggarwal: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर हाल ही में एक ऐसी अफवाह उड़ी जिसने उनके करोड़ों चाहनेवालों को उदास कर दिया। एक्ट्रेस को लेकर खबरें आईं कि रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। ये खबर देखते ही देखते इंटरने पर तेजी से फैलने लगीं। हालांकि, ये खबरें एकदम फर्जी हैं और काजल अग्रवाल एकदम ठीक हैं। उन्होंने खुद इन अफवाहों का खंडन किया है।
काजल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर फैल रही इन झूठी खबरों पर रिएक्ट किया। इसी के साथ उन्होंने अपने सही-सलामत होने का सबूत भी दे दिया।
मौत की अफवाह पर भड़कीं काजल अग्रवाल
एक्ट्रेस ने इन खबरों को फर्जी और निराधार करार दिया। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं। और सच कहूं तो ये काफी मजेदार है, क्योंकि ये बिल्कुल झूठ है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'भगवान की कृपा से मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हैं। आपसे विनम्र निवेदन करती है कि ऐसी झूठी खबरों पर यकीन ना करें और ना ही फैलाएं।'
Advertisement
कागल अग्रवाल का बॉलीवुड डेब्यू
कागल अग्रवाल ने साल 20024 में आई फिल्म 'क्यों! हो गया ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस तमिल और तेलुगू सिनेमा का बड़ा नाम है। हाल ही में आई फिल्म 'कन्नप्पा' में उन्होंने अहम रोल अदा किया था।
काजल की अपकमिंग फिल्में
एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' में देखा जाएगा। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में 'द इंडियन स्टोरी', 'इंडियन 3' जैसी फिल्में हैं।।
Advertisement
काजल की पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो काजल ने साल 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधी थी। शादी के बाद कपल एक बेटे के पेरेंट्स बने। कपल ने अपने लाडले का नाम नील रखा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 11:52 IST