अपडेटेड 15 November 2024 at 21:37 IST

आखिर परवीन बाबी को था किस बात का डर? इस तरह खत्म हुआ कबीर संग रिश्ता, एक्टर बोले- उनका दिमाग...

Kabir Bedi: कबीर बेदी और परवीन बाबी का रिलेशनशिप बॉलीवुड के सबसे कंट्रोवर्शियल और चर्चित रिलेशनशिप में से एक था। अब एक्टर ने रिश्ते का सच बताया है।

Follow : Google News Icon  
kabir bedi on parveen babi
परवीन बाबी पर कबीर बेदी | Image: instagram

Kabir Bedi: कबीर बेदी और परवीन बाबी (Parveen Babi) का रिलेशनशिप बॉलीवुड के सबसे कंट्रोवर्शियल और चर्चित रिलेशनशिप में से एक था। 70 के दशक में दोनों का प्यार परवान पर था जब अचानक से ऐसी खबर आई कि कबीर ने परवीन को छोड़ दिया है जिससे उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं रही। अब दशकों बाद एक्टर ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

कबीर बेदी ने पहली बार खुलासा किया है कि असल में उन्होंने नहीं, बल्कि परवीन ने उनके साथ रिश्ता तोड़ा था। एक्टर ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ब्रेकअप से पहले से ही परवीन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। 

परवीन बाबी ने किया था कबीर बेदी से ब्रेकअप?

कबीर बेदी ने हाल ही में डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में परवीन संग अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने एक्ट्रेस को अपना इलाज कराने के लिए कहा था जिससे खफा होकर वो कबीर को छोड़कर चली गई थीं।

कबीर बेदी के मुताबिक, “वो तो इसलिए हमारा रिश्ता खत्म हुआ क्योंकि जब इटली के बाद हम लंदन आए तो मैंने देखा उनकी हालत खराब हो रही है। और उनको ये मंजूर नहीं था, जबकि मैं जानता था कि अगर वो इलाज नहीं कराएंगी तो हालत बिगड़ती जाएगी। और इस बात पर हम अलग हो गए”।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- “उन्होंने मुझे छोड़ दिया इस डर से कि वो मुझे इलाज कराने के लिए मजबूर करेगा। या पागल दिमाग जो होता है वो हर चीज से डरता है तो उसको लगा डॉक्टर को पता चल गया तो वो इंडस्ट्री को बता देगा, मेरा करियर खत्म हो जाएगा। तो परवीन बाबी ने मुझे छोड़ा, मैंने उन्हें नहीं छोड़ा”।

“परवीन बाबी इलाज नहीं कराना चाहती थीं”

बेदी ने इसी इंटरव्यू के दौरान आगे कहा- “ये बात सही है कि यहां मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया कि मैंने परवीन को रिजेक्ट कर दिया, इसलिए परवीन का दिमाग खराब हो गया। सच ये था कि परवीन को पहले से मानसिक समस्याएं थीं। उन्होंने मुझे छोड़ा, मैंने नहीं”।

ये भी पढे़ंः The Sabarmati Report Review: विक्रांत की फिल्म ने उड़ाए लोगों के होश, बोले- गोधरा कांड का ऐसा सच...

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 21:37 IST