अपडेटेड 13 November 2023 at 12:03 IST

जब पत्नी की मौत के गम में डूबे जय मेहता को दिल दे बैठी Juhi Chawla, सालों तक छुपाकर रखी थी शादी

Juhi Chawla Birthday: ये तो सभी जानते हैं कि जूही चावला ने 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी लेकिन बहुत कम लोग ही उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते होंगे।

Follow : Google News Icon  
Juhi Chawla Jay Mehta love story

Instagram
Juhi Chawla Jay Mehta love story Instagram | Image: self

Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूही चावला आज यानि 13 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। वह ना केवल फिल्म इंडस्ट्री की एक शानदार अभिनेत्री हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती और चुलबुले नेचर के लिए भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने रियल लाइफ में व्यवसायी जय मेहता (Jay Mehta) से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मों की कहानी से कम नहीं थी।

खबर में आगे पढ़ें-

  • आज 56 साल की हो गईं जूही चावला
  • पति जय मेहता संग ऐसी थी पहली मुलाकात
  • इस हादसे के बाद बढ़ी दोनों के बीच करीबियां

आज 56 साल की हो गईं जूही चावला

जूही चावला ने अपने करियर में ‘डर’, ‘इश्क’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘येस बॉस’ जैसे ना जाने कितनी हिट फिल्में दी हैं। बड़े पर्दे पर उन्होंने अच्छा खासा स्टारडम एंजॉय किया है । वहीं पर्सनल लाइफ भी उनकी सुर्खियों में रही है। ये तो सभी जानते हैं कि उन्होंने 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी लेकिन बहुत कम लोग ही उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं।

जय मेहता का जन्म 18 जनवरी, 1961 को हुआ था। जय ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है जबकि स्विट्जरलैंड में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की। वह एक MNC द मेहता ग्रुप चलाते हैं जो अमेरिका, अफ्रीका, भारत और कनाडा जैसे देशों में फैली हुई है। इसके अलावा, वह सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड और गुजरात सिधी सीमेंट लिमिटेड के भी मालिक हैं। वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक भी हैं।

Advertisement

पति जय मेहता संग ऐसी थी पहली मुलाकात

जय और जूही की पहली मुलाकात 1992 में फिल्ममेकर राकेश रोशन के जरिए हुई जब एक्ट्रेस फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग कर रही थी। उस समय दोनों ने एक-दूसरे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर जब कुछ समय बाद एक्ट्रेस को पता चला कि जय की पहली पत्नी सुजाता बिड़ला की 1990 के विमान हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी तो उनका रवैया कारोबारी के प्रति बदलने लगा। दोनों पहले दोस्त बने, फिर हमसफर बनने का फैसला कर लिया। 

जय और जूही शादी करने वाले थे कि तभी…

दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन उससे पहले ही जूही की मां की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। तब जय ने उनके बुरे समय में उनकी मदद की और 1995 में दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली। 2001 में उनकी बेटी जान्हवी मेहता का जन्म हुआ, फिर दो साल बाद कपल ने बेटे अर्जुन का दुनिया में स्वागत किया। 

Advertisement

(image- instagram)

ये भी पढ़ेंः महादेव बेटिंग ऐप मामले में नया खुलासा, अब बॉलीवुड के इस एक्टर का जुड़ा नाम, FIR दर्ज!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 November 2023 at 11:58 IST