अपडेटेड 23 December 2021 at 19:14 IST
Satyameva Jayate 2: ओटीटी पर रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते 2'; जॉन अब्राहम ने शेयर किया VIDEO
Satyameva Jayate 2 on Amazon Prime: जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर मूवी 'सत्यमेव जयते 2' अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Satyameva Jayate 2 on Amazon Prime: बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर मूवी 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अमेजन प्राइम स्ट्रीमिंग सर्विस ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। बता दें कि फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है और 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर मूवी में जॉन अब्राहम को लखनऊ में भ्रष्टाचार के लिए लड़ते हुए ट्रिपल रोल में दिखाया गया है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि डबल एक्शन, दोगुना एंटरटेनमेंट और ट्रिपल सरप्राइज देखने के लिए तैयार हो जाएं, अब ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें 'सत्यमेव जयते 2'
सत्यमेव जयते 2 का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। इसमें दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिका में थीं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म को अपने शुरुआती दिन में 3.60 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग मिली, जिसके बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। बता दें कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म सलमान खान स्टारर मूवी 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के साथ ही रिलीज हुई थी।
सत्यमेव जयते 2 को रिलीज होने के चार सप्ताह बाद ओटीटी पर रिलीज किया गया। इससे पहले, जॉन अब्राहम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मुझे खुशी है कि सत्यमेव जयते 2 दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों के लिए प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से उपलब्ध होगा।'
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, "सत्यमेव जयते 2 मेरे लिए एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह मेरी हिट फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है। मुझे निर्देशक मिलाप जावेरी के साथ फिर से काम करने में बहुत मजा आया और फिल्म के अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना भी पसंद था। फिल्म को अब तक मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर हम रोमांचित हैं और अब हम सभी इसके डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार हैं, उम्मीद है कि दर्शक अपने घरों के आराम से एक्शन से भरपूर मनोरंजन का आनंद लेंगे।''
यह भी पढ़ें - '83': रणवीर सिंह ने 'बिजली बिजली' गाने पर क्रिकेटर श्रीकांत के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 December 2021 at 19:14 IST