अपडेटेड 5 March 2024 at 13:47 IST
जॉन अब्राहम ने अंबानी बैश में पत्नी प्रिया रुंचाल संग दिए ऐसे पोज, लोग बोले- सर, आपकी वाइफ…
John Abraham Wife: जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ अंबानी बैश का हिस्सा बनने के लिए जामनगर गए थे। अब कपल की फोटो वायरल हो रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

John Abraham Wife: अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant’s pre-wedding bash) के प्री-वेडिंग बैश में देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियों को शिरकत करते देखा गया। बॉलीवुड से भी कई सितारों को तीन दिनों तक चले इस ग्रैंड इवेंट में इनवाइट किया गया था जिनमें फेमस एक्टर जॉन अब्राहम भी शामिल थे।
धूम स्टार जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) के साथ इस जश्न का हिस्सा बनने के लिए जामनगर गए थे। अब अंबानी बैश से कपल की कुछ इनसाइड फोटो सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रुंचाल संग तस्वीरें वायरल
ये तस्वीरें खुद प्रिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं जिनमें कपल एथनिक आउटफिट्स में नजर आ रहा है। प्रिया ने इस दौरान शैंपेन गोल्ड कलर का लहंगा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं सत्यमेव जयते फेम एक्टर वाइट शेरवानी और धोती में तैयार हुए थे और हमेशा की तरह हैंडसम हंक लग रहे थे।
इन तस्वीरों में उस ग्रैंड विला की झलक भी देखने को मिल रही है जहां अंबानी परिवार के मेहमान ठहरे हुए थे। प्रिया रुंचाल ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में सफेद दिल की इमोजी लगाई है।
Advertisement
जॉन अब्राहम-प्रिया रुंचाल की तस्वीरों पर क्या बोले लोग?
जॉन अब्राहम की पत्नी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। सोशल मीडिया पर भी कपल की बहुत कम तस्वीरें हैं। ऐसे में जब प्रिया ने ये फोटो शेयर की तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां ज्यादातर फैंस कपल पर प्यार बरसा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने ये भी नोटिस किया कि कैसे जॉन अपनी पत्नी से इतना दूर खड़े होकर फोटो खिंचा रहे थे।
एक फैन ने लिखा- ‘सर आपकी ही वाइफ है, क्यों आप उनसे इतना दूर हैं’। वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘ये ऐसे क्यों तस्वीरें खिंचवा रहे हैं जैसे पति-पत्नी नहीं, बल्कि किसी सेलिब्रिटी के दो फैंस हो’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 07:01 IST