Published 07:26 IST, October 14th 2024
Jigra Vs VVKWWV Day 3: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति के आगे फीकी पड़ीं आलिया! वर्ल्डवाइड किया कमाल
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 3: राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने फिर आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को पछाड़ दिया है।
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 3: राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को फैंस की तरफ से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बात करें आलिया भट्ट और वेदांग रैना की थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ की तो वो भी दिन पर दिन बेहतर परफॉर्म कर रही है।
तीसरा दिन यानि रविवार हर फिल्म के लिए काफी अहम होता है क्योंकि इसी दिन सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने की उम्मीद होती है। दशहरा पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ रिलीज हुई थी लेकिन उन्हें वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ Vs ‘जिगरा’ का डे 3
Sacnilk ने ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के तीसरे दिन यानि पहले रविवार के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने डे 3 पर करीब 6.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपए की ठीकठाक ओपनिंग की थी और अगले दिन यानि शनिवार को 6.9 करोड़ रुपए कमाए थे। अब तीन दिनों के बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.65 करोड़ रुपए हो चुका है।
बात करें वसन बाला द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ की तो इसने 4.55 करोड़ रुपए के साथ काफी निराशाजनक ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी सी ग्रोथ दिखी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6.55 करोड़ रुपए कमाए थे। अब इसके तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसकी माने तो इसने रिलीज के बाद पहले रविवार को 5.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके बाद इसका कुल कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपए हो गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आलिया भट्ट ने मारी बाजी
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भले ही राजकुमार की फिल्म आलिया की ‘जिगरा’ से आगे चल रही है लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसका उल्टा ही देखने के लिए मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के अनुसार, ‘जिगरा’ ने पहले दिन उत्तरी अमेरिका में 1.43 करोड़ की कमाई की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में इसने पहले दिन 24 लाख रुपए कमाए। न्यूजीलैंड में इसे 3 लाख रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग मिली। यूके में इसने 37 लाख रुपए की ग्रॉस कमाई की। तो, फिल्म ने चार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सर्किटों के माध्यम से विदेशी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.07 करोड़ करोड़ कमा डाले हैं।
दूसरी तरफ, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की बात करें तो इसने पहले दिन उत्तरी अमेरिका में 68 लाख रुपए की निराशाजनक कमाई की। ऑस्ट्रेलिया में इसने 11 लाख कमाए। न्यूजीलैंड में इसने 5 लाख की ग्रॉस कमाई की। यूके में इसने 10 लाख की ग्रॉस कमाई की। तो, फिल्म ने पहले दिन चार प्रमुख विदेशी क्षेत्रों से कुल 94 लाख रुपए ही कमाए हैं।
Updated 07:27 IST, October 14th 2024