अपडेटेड 4 May 2023 at 10:15 IST
'झक्कास' Anil को याद आया 38 साल पुराना 'युद्ध'! हेमा मालिनी और जैकी श्रॉफ के लिए कही बड़ी बात
हिन्दी सिने जगत में लम्बा वक्त बिता चुके Anil kapoor ने 38 साल पुराना 'युद्ध' याद किया जिसमें नूतन, हेमा मालिनी और जैकी श्रॉफ शामिल थे। क्या था ये स्टार स्टडड युद्ध, आइए जानते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anil Kapoor Yudh: ये उन दिनों की बात है जब अनिल कपूर यंग थे और फिल्मों में उनकी मौजूदगी हिट की गारंटी हुआ करती थी। इसी दौर में एक फिल्म आई 'युद्ध'। 3 मई 1985 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया और इसके गानों ने खूब धूम मचाई। खासकर टाइटल सॉन्ग 'युद्ध कर , हां युद्ध कर...', इसके अलावा भी एक फेमस सिग्नेचर डायलॉग उनसे जुड़ा और वो है 'झक्कास'।
अनिल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पुराने झक्कास दिनों को याद किया है। कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और उनसे जुड़े वाकए शेयर किए हैं। एक्टर ने टीना मुनिम, जैकी श्रॉफ, नूतन और डैनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी जबकि हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिंहा स्पेशल अपियरेंस में थे। डायरेक्शन राजीव राय का था। बस अनिल ने उन सबको और झक्कास डायलॉग को एक एक कर याद किया है।
अनिल ने लिखा स्पेशल नोट
अनिल ने स्पेशल नोट पोस्ट किया है। लिखा- "युद्ध के 38 साल और झक्कास के 38 साल हमारे जीवन में आए और कभी नहीं गए! मैं बहुत सारी वजहों से युद्ध को बहुत प्यार से याद करता हूं! निर्माता गुलशन राय और उनके बेटे राजीव के साथ काम करना एक सुखद अनुभव था, टीना मुनीम एक शानदार को स्टार थीं और जैकी हमेशा की तरह इस फिल्म में शानदार थे!"
Advertisement
नूतन को किया याद
इसके अलावा इसी फिल्म को लेकर एक और पोस्ट अनिल ने डाली। जिसमें एक्टर नूतन को मां जैसी बताया। लिखा- ‘’मुझे नूतनजी के साथ काम करना भी अच्छा लगा क्योंकि वह हमेशा देखभाल करने वाली थीं, वो मुझे मेरी अपनी मां की याद दिलाती थीं…साथ ही, हेमाजी के साथ एकमात्र डांस करने का सपना भला कौन भूल सकता है! युद्ध वास्तव में एक उपहार था जिसने देना बंद नहीं किया।’’
फैंस बोले झक्कास
फैंस भी खुद को सुपर स्टारकी पोस्ट पर कमेंट करने से नहीं रोक सके। उनके कैरेक्टर का नाम तक बताया। कहा कि- 'आपके झक्कास किरदार से ही मेरा नाम जूनियर पड़ा'। उस फिल्म में अनिल का निकनेक जूनियर था। एक फैन ने लिखा "बेहतरीन स्टार कास्ट वाली फिल्म थी। कौन भूल सकता है गाना-, कृष्ण ने कहा अर्जुन से, ना प्यार जाता दुश्मन से… युद्ध कर… हां युद्ध कर”.. गाना पसंद है..जिस तरह से अमित कुमार ने गाया.. तीनों का शानदार काम.. बक्शी साहब और कल्याणजी-आनंदजी सर।” एक और फैन ने ट्विट किया,’’शानदार फिल्म..खलनायक के रूप में भी आपकी पहली भूमिका थी..शानदार एक्टिंग ..झक्कास, आप अभी भी शानदार अभिनय कर रहे हैं।’’
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 4 May 2023 at 10:08 IST