अपडेटेड 8 April 2022 at 14:56 IST

Jersey: शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी’ को OTT पर रिलीज नहीं करने पर शेयर की फिलिंग; कहा- 'हमने सही फैसला लिया'

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, जो इन दिनों कई फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को OTT पर रिलीज नहीं करने पर अपनी बात रखी है।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: INSTAGRAM/ @MRUNALTHAKUR
IMAGE: INSTAGRAM/ @MRUNALTHAKUR | Image: self

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्म 'जर्सी' (Jersey) को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के प्रमोशन में भी काफी बिजी हैं। पहले यह फिल्म 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज के लिए घोषणा की गई थी, लेकिन देश में फैली कोविड महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। एक बार फिर फिल्म रिलीज होने को तैयार है, जो कि बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म को लेकर शाहिद कपूर ने अपनी बात रखी है।

फिल्म ‘जर्सी’ के साथ कई अन्य बड़े बजट की फिल्मों को अपनी थिएटर रिलीज को फिर से नई डेट रखनी पड़ी। वहीं इस दौरान कई फिल्मों को ओटीटी (OTT) क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर सफलता का आनंद लेते हुए देखा गया। हालांकि ‘जर्सी’ के निर्माता और अभिनेता फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के फैसले पर अड़े रहे।

जर्सी को OTT पर रिलीज नहीं करने पर शाहिद कपूर

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि ‘जर्सी’ को पिछले साल की तारीख से स्थगित करने का निर्णय इस बात से सहमत होने के बाद लिया गया था कि वे फिल्म को ओटीटी पर लोगों के सामने पेश नहीं करना चाहते थे। क्योंकि महामारी के कारण थिएटर बंद थे। ऐसे में फिल्म का निर्धारित समय बढ़ा दिया गया। अब फिल्म के मेकर्स फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे। यह फिल्म OTT पर नहीं दिखाई जाएगी। इस बारे में शाहिद कपूर का मानना है कि निर्माताओं ने 'सही फैसला' लिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Runway 34: 'Big B' ने 'रनवे 34' को लेकर शेयर किया VIDEO; बताई फिल्म करने की खास वजह

बता दें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स और अन्य ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के साथ पिछले कुछ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है, इसपर विचार करते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि लोगों को सिनेमाघरों में लौटते देखना 'शानदार' है। उन्होंने आगे बताया कि जर्सी को इन दिनों में OTT प्लेटफार्मों से कई प्रस्ताव मिले, हालांकि, निर्माताओं ने इसके खिलाफ फैसला लिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: 'आने वाली पीढ़ी को जगाने का काम करेगी 'द कश्मीर फाइल्स'; केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की फिल्म की तारीफ

शाहिद कपूर 14 अप्रैल को अपने स्पोर्ट्स ड्रामा ‘जर्सी ‘के बड़े परदे पर रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में शाहिद और मृणाल ठाकुर के अलावा पंकज कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रोड्यूसर अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी ने किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है।

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 8 April 2022 at 14:52 IST