अपडेटेड 17 January 2025 at 22:24 IST
जावेद अख्तर बर्थडे: फराह खान संग 'मेरे महबूब मेरे सनम' गाने पर खूब नाचे गीतकार
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को 80वें जन्मदिन का जश्न मनाया। निर्माता-निर्देशक फरहा खान ने दिग्गज के साथ उनके जन्मदिन के जश्न की एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को 80वें जन्मदिन का जश्न मनाया। निर्माता-निर्देशक फरहा खान ने दिग्गज के साथ उनके जन्मदिन के जश्न की एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक्टिव फरहा ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के जन्मदिन के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “किसी भी कमरे में सबसे कम उम्र के लड़के को 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे लिखा, ''जावेद अख्तर निश्चित रूप से शबाना आजमी से बेहतर डांस करते हैं।''
शेयर किए गए वीडियो में खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली। वीडियो में शबाना और जावेद 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म 'डुप्लीकेट' के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस करते नजर आए। इस दौरान दोनों ने गाने के हुक स्टेप को भी फॉलो किया।
Advertisement
फराह खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं। कोरियोग्राफर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंची और अर्चना के साथ ही उनके पति परमीत सेठी और बेटों आयुष्मान, आर्यमन के साथ मस्ती करती नजर आईं।
मजेदार बातचीत के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने फराह खान से पूछा कि उन्हें किसी स्टार से मिला सबसे महंगा तोहफा कौन सा है। इस पर निर्माता ने खुलासा किया कि शाहरुख खान उनकी हर फिल्म के बाद उन्हें एक कार तोहफे में देते हैं।
Advertisement
इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की झलकियां डालते हुए, अर्चना पूरन सिंह ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "हमने फराह की इच्छा पूरी कर दी।"
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, फराह खान ने खुलासा किया था कि अब शाहरुख खान के साथ काम करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि जब भी वे किसी गाने पर काम करती हैं, तो उन पर दबाव दोगुना हो जाता है, क्योंकि उन्होंने साथ मिलकर ऐसे कई बेहतरीन गाने बनाए हैं।
शाहरुख खान और फराह खान साथ में 'ओम शांति ओम', 'मैं हूं ना' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 22:24 IST