अपडेटेड 1 August 2024 at 14:45 IST

धर्मेंद्र के लिए जन्नत जुबैर ने पकाए फुल्के और मेथी मलाई मटर, एक्टर ने जमकर की तारीफ

एक्‍ट्रेस जन्नत जुबैर ने उस 'भावुक' पलों को याद किया है, जब दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के नए एपिसोड में उनके पकाए स्वादिष्ट पंजाबी व्यंजन की तारीफ की थी।

Jannat Zubair cooks for Dharmendra
धर्मेंद्र के लिए जन्नत जुबैर ने बनाया खाना | Image: instagram

एक्‍ट्रेस जन्नत जुबैर ने उस 'भावुक' पलों को याद किया है, जब दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के नए एपिसोड में उनके पकाए स्वादिष्ट पंजाबी व्यंजन की तारीफ की थी।

अतिथि के रूप में शो में आए धर्मेन्द्र के लिए लाफ्टर शेफ्स ने एक नई चुनौती लेते हुए पंजाबी भोजन तैयार किया।

मेनू में मक्के की रोटी, साग, फुल्का, पंजाबी कढ़ी पकौड़ा, चावल और मेथी मलाई मटर शामिल थे।

इससे पहले कभी भी जन्नत और रीम शेख ने मेथी मलाई मटर और फुल्का नहीं पकाया था, मगर फिर भी उन्‍होंने यह चुनौती स्‍वीकार की।

Advertisement

धर्मेंद्र ने उनके प्रयास और मेहनत की जमकर तारीख की। उन्हें व्यंजन इतने पसंद आए कि उन्होंने घर ले जाने के लिए कुछ पैक करवाने का अनुरोध किया।

इस बारे में बात करते हुए जन्नत ने कहा, “फुल्का और मेथी मलाई मटर पकाना रोमांचक और नर्वस करने वाला दोनों था। मैंने पहले कभी इस व्यंजन को नहीं चखा था, इसलिए मुझे नहीं पता था कि इसका स्वाद कैसा होना चाहिए।”

Advertisement

उन्होंने बताया, “रीम और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, खासकर यह जानते हुए कि धर्मेन्द्र सर इसे चखेंगे। हमारा ध्यान टास्क जीतने या हारने से हटकर केवल इस बात पर था कि यह स्वादिष्ट बने। सबसे बड़ी चुनौती यह पता लगाना था कि स्वाद सही है या नहीं।''

जन्नत ने कहा, ''जब धर्मेन्द्र सर ने इसे चखा और इसे इतना पसंद किया कि कहा वो इसे घर ले जाना चाहते हैं, यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय रूप से भावुक क्षण था। हमारी सारी मेहनत की सराहना की गई, और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' कलर्स पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ेंः कार्तिक आर्यन पर अनीस बज्मी ने क्यों उठाई तलवार? एक्टर को लगा डर, बोले- घर जाने दो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 14:45 IST