अपडेटेड 23 May 2025 at 23:49 IST
'वो कहेंगे ये प्लास्टिक है...'; जान्हवी कपूर ने कान्स डेब्यू के बीच ऐसे की ट्रोलर्स की बोलती बंद, सामने आया मजेदार वीडियो
Janhvi Kapoor Slams Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस समय अपने कान्स डेब्यू के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस बीच, उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Janhvi Kapoor Slams Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस समय अपने कान्स डेब्यू के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल गई थीं। इस बीच, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही हैं जो उन्हें ‘प्लास्टिक’ कहकर बुलाते हैं।
जान्हवी कपूर को उनके बिंदास एटिट्यूड के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस कभी अपने मन की बात कहने से कतराती नहीं हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज के समय से ही लोग उन्हें कथित तौर पर नोज सर्जरी करवाने को लेकर ट्रोल करते रहे हैं लेकिन अब लग रहा है कि एक्ट्रेस इस ट्रोलिंग को दिल पर नहीं लेतीं।
जान्हवी कपूर ने ‘प्लास्टिक’ कहे जाने पर किया रिएक्ट
जान्हवी कपूर को लेकर लोग ऐसा कहते रहते हैं कि उन्होंने सर्जरी करवाकर अपना लुक बदला है। अब इसी चीज को लेकर एक्ट्रेस अपने नए वीडियो में मजाक बनाती नजर आ रही हैं। कान्स 2025 से उनका एक BTS वीडियो सामने आया है जिसमें वो रेड कार्पेट के लिए तैयार होती दिख रही हैं। उन्होंने रेड रोब पहना होता है और मेकअप कराते हुए खाना खा रही होती हैं।
इस बीच, जान्हवी कपूर वीडियो में जो कहती हैं वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रूही स्टार ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा- “मैं सुंदर लग रही हूं, मैं शानदार लग रही हूं। मैं खाना खाने का इंतजार नहीं कर सकती। वो लोग बोलेंगे कि ये प्लास्टिक है लेकिन फर्क किसे पड़ता है?” ये सुनकर उनकी पूरी टीम जोर-जोर से हंसने लग जाती है।
Advertisement
‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के बाद भावुक हुईं जान्हवी कपूर
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने अहम किरदार निभाया है। कान्स में फिल्म को दर्शकों से पूरे 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था जिसे देख जान्हवी इमोशनल हो गई थीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। बता दें कि नीरज घायवान द्वारा निर्देशित फिल्म में दो दोस्तों की काफी खूबसूरत और भावुक कहानी दिखाई गई है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 23:49 IST