अपडेटेड 1 September 2024 at 10:47 IST
किसी से डर नहीं लगता… सुकेश संग नाम जुड़ने पर जैकलीन की खूब हुई बदनामी! अब कह दी बड़ी बात
Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी जोड़ा गया था जो इस समय जेल में बंद है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बीते कई समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रूमर्ड लव अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी जोड़ा गया। सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ निजी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं और एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। अब हाउसफुर 2 स्टार ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में हार्पर बाजार को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर बात की और बताया कि वो कैसे इससे डील करती हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक स्टार होने का फायदा है तो नुकसान भी है।
सुकेश संग रूमर्ड अफेयर के बीच ट्रोल होने पर बोलीं जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन ने कहा कि उन्होंने दर्शकों से लगातार प्यार पाने की इच्छा छोड़ दी है जो उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में शांत और विनम्र रहने में मदद करता है। वो मेडिटेट भी करती हैं जिससे उन्हें अपने डर पर काबू पाने और अपने परिवार के साथ एक मजबूत बंधन बनाए रखने में मदद मिलती है। एक्ट्रेस ने कहा कि अब उन्हें अच्छे और बुरे लोगों की पहचान हो चुकी है और अपने परिवार को करीब रखती हैं।
उन्होंने आगे कहा- “फेम हो या कुछ और, आपको ट्रोलिंग की आदत डालने और मोटी चमड़ी रखने की जरूरत है। किसी को भी अपने बारे में बुरी चीजें सुनना अच्छा नहीं लगता या फिर अफवाहें हो या गॉसिप। आपको बस इसे सहन करना होगा क्योंकि मेरे हिसाब से एक्टर होने की सबसे मुश्किल चीज है फेम। आपके पास कभी आपकी प्राइवेसी नहीं रहेगी”।
Advertisement
ED भी कर चुकी है जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ
सुकेश इस समय जेल में बंद है और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसकी जांच हो रही है। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को भी कई बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। एक्ट्रेस से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की है। इतना ही नहीं, सुकेश अक्सर जेल के अंदर से बैठकर जैकलीन फर्नांडीज के लिए लव लेटर भेजता रहता है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः होटल में बुलाया, कपड़े उतारने को कहा… रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और केस, मेल एक्टर का आरोप
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 10:47 IST