अपडेटेड 2 September 2024 at 23:14 IST

जैकलीन फर्नांडीस ने शेयर की मोनोकिनी में तस्वीरें, फैंस ने दी प्रतिक्रिया

अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को मोनोकिनी में अपनी आकर्षक तस्वीरें साझा की है। उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी।

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez | Image: Instagram

अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को मोनोकिनी में अपनी आकर्षक तस्वीरें साझा की है। उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर 70.6 मिलियन फॉलोअर्स वाली जैकलीन ने कई तस्वीरें अपलोड की है। तस्वीरों में वह एक सफेद मोनोकिनी पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें एक स्वीटहार्ट नेकलाइन है।

उन्होंने एक छोटी सफेद पोशाक भी पहनी हुई है, जो गुड़िया जैसी लग रही है। इस दौरान वह रेत और समुद्र में आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि, जैकलीन ने तस्वीरों के साथ जगह का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने तस्वीरों के साथ एक इमोजी का प्रयोग किया है।

उनके एक प्रशंसक ने लिखा, “बार्बी” वहीं एक दूसरे प्रशंसक ने कहा, “इन तस्वीरों ने मेरा दिन बना दिया।” एक और प्रशंसक ने कहा “आप हमें भड़का रही हैं।” श्रीलंकाई अभिनेत्री और मॉडल जैकलीन ने 2009 में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फंतासी एक्शन कॉमेडी 'अलादीन' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख ने अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने 2010 की कॉमेडी ड्रामा 'हाउसफुल' में एक विशेष गीत 'आपका क्या होगा' में अभिनय किया था। अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस 'रेस 2', 'किक', 'रॉय', 'ब्रदर्स', 'हाउसफुल 3', 'ढिशूम', 'ए जेंटलमैन', 'जुड़वा 2', 'रेस 3', 'ड्राइव', 'मिसेज सीरियल किलर', 'भूत पुलिस', 'बच्चन पांडे', 'विक्रांत रोना', 'राम सेतु' और 'सर्कस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Advertisement

उन्हें आखिरी बार 2023 में राज मेहता द्वारा निर्देशित और स्टार स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित कॉमेडी-ड्रामा 'सेल्फी' के गाने 'दीवाने' में एक विशेष भूमिका में देखा गया था। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। जैकलीन की अगली फिल्म 'फतेह' और 'वेलकम टू द जंगल' पाइपलाइन में हैं।

ये भी पढ़ें- 'तारे जमीन पर' फेम तनय ने अपने फिल्मी सफर पर की बात, कहा- सेट पर बिताई पूरी जिंदगी | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 23:14 IST