अपडेटेड 23 January 2024 at 12:20 IST
Jackie Shroff: ‘राम की भूमि में जूतों की क्या जरूरत’; नंगे पैर राम मंदिर गए दादा, नंगे पैर ही लौटे
Jackie Shroff in Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जैकी ने सच्ची श्रद्धा दिखाते हुए एयरपोर्ट से राम मंदिर तक नंगे पैर जाने का फैसला किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jackie Shroff in Ayodhya: सोमवार के दिन अयोध्या में फिल्मी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। ये सभी स्टार्स भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) का हिस्सा बनने के लिए आए थे। इनमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ भी शामिल थे जो अपने साथ पौधा लेकर राम नगरी गए थे। इस दौरान, जग्गू दादा ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से उनकी चारों ओर तारीफें हो रही हैं।
हीरो फेम एक्टर सफेद रंग के कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनकर अयोध्या गए थे। ऊपर से उन्होंने लाल रंग का साफा डाला हुआ था। वह राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस खुशी के मौके पर जैकी ने सच्ची श्रद्धा दिखाते हुए एयरपोर्ट से राम मंदिर तक नंगे पैर जाने का फैसला किया।
नंगे पैर राम मंदिर गए थे जैकी श्रॉफ
बता दें कि जैकी मुंबई एयरपोर्ट से जूते पहनकर गए थे लेकिन जैसे ही वह अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने जूते उतार दिए और राम मंदिर नंगे पैर ही गए। अयोध्या एयरपोर्ट से उनके काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वह नंगे पैर बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। फिर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह खत्म होने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया। कमाल की बात ये थी कि यहां भी जग्गू दादा ने जूते नहीं पहने थे।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
जैकी श्रॉफ नंगे पैर भगवान राम की मूर्ति को अपने हाथों में पकड़कर मुंबई लेकर आए थे। उनके साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय भी मौजूद थे। विवेक भी राम मंदिर के उद्घाटन का गवाह बनने के लिए राम नगरी गए थे। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे जैकी दादा राम मंदिर बिना जूते-चप्पल के गए थे। उनके मुताबिक, जैकी ने कहा- ‘राम की भूमि में आ रहे हो तो जूतों की जरूरत ही नहीं है’।
Advertisement
प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या बोले जैकी श्रॉफ?
जैकी श्रॉफ ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की और जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि “यहां आकर भगवान राम का आशीर्वाद मिल गया। ये मेरा नसीब है कि मुझे आज यहां बड़े लोगों के साथ बुलाया गया। मैं जब भी फिल्मों में इंस्पेक्टर बना हूं तो मेरे किरदार का नाम राम ही रहा है”।
ये भी पढ़ेंः जब Amitabh Bachchan को देखते ही PM Modi ने जोड़े हाथ, किया ये सवाल, CM Yogi से भी मिले एक्टर
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 January 2024 at 11:34 IST