अपडेटेड 29 April 2021 at 09:23 IST
ईशान खट्टर ने की फैंस से अपील, वैक्सीन लगवाने से पहले डोनेट करें प्लाज्मा
भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि होते हुए देख, देश की कई दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर लोगों से संक्रमितों की मदद करने की अपील कर रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि होते हुए देख, देश की कई दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर लोगों से संक्रमितों की मदद करने की अपील कर रहे हैं। इन हस्तियों में बॉलीवुड के कई स्टार भी शामिल हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड के उभरते सितारे ईशान खट्टर ने भी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से कोरोना संक्रमितों की मदद करने के लिए कहा है।
धड़क एक्टर ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर कोविड वैक्सीन लगवाने से पहले लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए आग्रह किया है। इसके अलावा ईशान खट्टर सक्रिय रूप से अपने स्टोरी पर उन लोगों का मैसेज शेयर कर रहे हैं, जिन्हें अस्पतालों में बेड की आवश्यकता है। इस बीच उन्होंने अपनी स्टोरी पर एक फैन द्वारा भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फैन ने उनसे अनुरोध किया है कि वो अपने फैंस से टीकाकरण से पहले प्लाज्मा दान करने के लिए कहें.
स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ईशान खट्टर ने लिखा कि, 'एक महत्वपूर्ण बिंदु। यदि आप दो सप्ताह पहले कोरोना से ठीक हुए हो तो कृपया आप टीका लगवाने से पहले प्लाज्मा दान करने पर विचार करें।'
भारत में प्लाज्मा दान
Advertisement
गौरतलब है कि जैसे-जैसे भारत में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आ रहे हैं जो मरीजों की मदद कर रहे हैं। प्लाज्मा दान करने करने वाला व्यक्ति किसी भी अंतर्निहित स्वास्थ्य कारकों के साथ 18-55 वर्ष की आयु में होना चाहिए। कोरोना महामारी से ठीक हुए लोग 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं। प्लाज्मा दान करने के लिए आपका वजन 50 किलो से अधिक होना चाहिए। भूमि पेडणेकर, ताहिर राज भसीन, देबिना बोनर्जी और कई अन्य हस्तियों ने अपने प्रशंसकों से अच्छे काम करने के लिए आगे आने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें: भारत के लिए WHO खरीद रहा है 7,000 ऑक्सीजन कंंसंट्रेटर, फील्ड में तैनात करेगा 2600 अधिकारी
Advertisement
बता दें कि इससे पहले, ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रकृति संग फोटो शेयर की। ये फोटो उन्होंने 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस का जश्न मनाते हुए शेयर किया। इस दौरान एक्टर ने लिखा कि 'कोई भी व्यक्ति जो प्रकृति का अवमूल्यन करता है, वह शायद सुंदरता को भूल गया है। कोई भी व्यक्ति सही दिमाग से प्रकृति को नुकसान पहुंचाने की कल्पना नहीं करेगा। हम सुंदरता को भूल न जाएं, जो हम सभी के पास है। आइए हम जिस ग्रह में पैदा हुए हैं उसे और बेहतर बनाए. राष्ट्रीयता, जाति, पंथ, धर्म सभी अपरिवर्तनीय हैं। मां प्रकृति, वह मां है जिसे हम सभी शेयर करते हैं। प्रकृति से जुड़ें।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 29 April 2021 at 09:23 IST
