अपडेटेड 2 January 2024 at 10:31 IST
शुरू हुई Ira Khan की शादी की रस्में, फूलों और लाइटों से सजा बाबुल Aamir Khan का घर; देखें Video
Ira Khan's Wedding: एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान कुछ ही दिनों में नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ira Khan's Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान इस नए साल की शुरुआत में दुल्हन बनने जा रही हैं। इरा 3 जनवरी को अफने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी की तैयारियां पिता आमिर खान के घर में जोरों से चल रही हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- नए साल में इरा खान की शादी
- बेटी की शादी पर सजा आमिर खान का घर
- लाइटों से जगमगा उठा बाबुल का घर
बेटी की शादी की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान का मुंबई स्थित घर खूब सजा-धजा नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो में आमिर के घर की दो मंजिला इमारत फेयरी लाइट्स से जगमगाती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं इरा खान की मॉम और आमिर खान की पहली पत्नी रीना का घर भी फूलों से सजाया गया है।
इरा खान और नुपुर शिखरे के रिश्ते की बात करें तो इन दोनों का रिश्ता हमेशा जग जाहिर ही रहा है। दरअसल, इरा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई बार नुपुर के साथ फोटो पोस्ट कर चुकी हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस को इस बात का अंदाजा था कि इरा और नुपुर बेहद करीबी दोस्त हैं।
बहरहाल, बेटी की शादी को लेकर आमिर खान काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की बेटी इरा खान 3 जनवरी 2024 को अपने बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 09:55 IST