अपडेटेड 9 January 2024 at 11:01 IST

Ira Khan के वेडिंग फंक्शन में Kiran Rao ने गाना गाकर जमाया रंग, वायरल हुआ इनसाइड Video

Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के एक फंक्शन में किरण राव ने गाना गाकर हर किसी का दिल जीत लिया।

Follow : Google News Icon  
Kiran Rao
आयरा-नुपुर की शादी में किरण राव ने गाया गाना | Image: varindertchawla/Instagram

Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है। आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी करने जा रही हैं। ये कपल राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने जा रहा है। हालांकि, इनकी शादी से पहले कई वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • आयरा और नुपुर की शादी
  • किरण राव ने खूब जमाया रंग
  • वायरल हुआ किरण की सिंगिंग का वीडियो

ऐसे में अब आयरा-नुपुर के वेडिंग फंक्शन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, ये वायरल वीडियो भले ही आयरा-नुपुर की शादी के एक फंक्शन का है लेकिन इस फंक्शन की शान आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव बन गईं।

जी हां, इस वीडियो में किरण राव एक अंग्रेजी गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी धुन पर आयरा और नुपुर बेहद रोमांटिक डांस कर रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में नजर आ रहे बाकि लोग भी किरण की सिंगिग को खूब एंजॉय कर रहे हैं। किरण राव की सिंगिंग स्किल सोशल मीडिया यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है।

बहरहाल, आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कुछ दिन पहले 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद अब ये कपल रीति-रिवाज से शादी करने के लिए उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन अगर करेंगे ये काम तो पूरी होगी हर मुराद

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 January 2024 at 07:22 IST