अपडेटेड 3 January 2024 at 09:50 IST

शादी से पहले Ira Khan के मंगेतर ने शेयर की रोमांटिक फोटोज, एक-दूजे पर प्यार लूटाता दिखा कपल

Ira Khan and Nupur Shikhare's wedding: इरा खान के मंगेतर नुपुर शिखरे ने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें शेयर की हैं।

Follow : Google News Icon  
Ira Khan and Nupur Shikhare's wedding
इरा खान और नुपुर शिखरे | Image: nupur_popeye/Instagram

Ira Khan and Nupur Shikhare's wedding: इन दिनों बॉलीवुड नगरी में एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की चर्चा जोरों पर है। इरा खान 3 जनवरी को मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। दोनों की शादी की तैयारियों को लेकर आए दिन वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी
  • नुपुर ने शेयर की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें
  • तस्वीरों में एक-दूसरे पर प्यार लूटाता दिखा कपल

हाल ही में दुल्हन इरा के पिता आमिर खान के सजे हुए घर का वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसके बाद अब इरा और नुपुर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

नुपुर ने शेयर की फोटोज

दरअसल, इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी से पहले कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें नुपुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। इन फोटोज में कपल एक दूसरे पर खूब प्यार लूटा रहा है। रस्मों के बीच नुपुर और इरा एक दूसरे को अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं।

Advertisement

कैप्शन में लिखा 'मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं'

तस्वीरों में नुपुर रेड कुर्ते के साथ गोल्डन पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं,  ब्राइड टू बी रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नुपुर ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आपका मंगेतर होने का एक और दिन इरा खान... मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।'

Advertisement

बता दें कि आमिर खान की बेटी इरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ पिछले साल सगाई की थी। जिसके बाद अब ये कपल कोर्ट मैरिज करने जा रहा है। 

ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में Rajinikanth भी होंगे शामिल, BJP ने भेजा निमंत्रण

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 January 2024 at 07:59 IST