अपडेटेड 23 March 2025 at 09:18 IST

IPL 2025 की ओपनिंग में श्रेया घोषाल-करण औजला ने छेड़ा सुरों का जादू, तो दिशा की अदायों ने किया कायल; किसने कितनी ली फीस?

IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हो चुका है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी ने आग लगा दी।

Follow : Google News Icon  
Celebs performing at IPL 2025 Opening Ceremony
Celebs performing at IPL 2025 Opening Ceremony | Image: X

IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हो चुका है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई थी। हर साल की तरह, इस साल भी ओपनिंग नाइट पर कई फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से समारोह में आग लगा दी जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है। इस साल IPL 2025 इवेंट में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), करण औजला (Karan Aujla) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने अपने परफॉर्मेंस से महफिल जमाई। 

कोलकाता में हुआ ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंचर्स (KKR vs RCB) के बीच खेला गया था जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने बाजी मार ली। मैच से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, खासतौर पर सितारों की परफॉर्मेंस।

IPL में परफॉर्मेंस के लिए श्रेया घोषाल ने ली कितनी फीस?

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल 22 मार्च को ईडन गार्डन्स के मंच पर आईं और आते ही सुरों का ऐसा जादू छेड़ा कि सभी मदहोश हो गए। उनके लाइव परफॉर्मेंस के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे उन्होंने अपनी गायकी से समां बांध दिया। उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, 'आमी जे तोमार' और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे गानों से समारोह को रंगीन शुरुआत दी। श्रेया घोषाल के दुनियाभर में लाखों दीवाने हैं, ऐसे में अपने ओपनिंग मैंच में उन्हें लाने के लिए आयोजकों को मोटी फीस देनी पड़ी।

बॉलीवुड सिंगर कथित तौर पर अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए भी उन्होंने इतनी ही फीस ली होगी।

Advertisement

दिशा पाटनी, करण औजला ने भी जमाया रंग 

श्रेया घोषाल के अलावा, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करण औजला ने भी अपने-अपने परफॉर्मेंस से आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए बागी 2 स्टार ने कथित तौर पर 22-50 लाख रुपये चार्ज किए हैं जो किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए काफी सही रकम है।

वहीं, करण औजला ने ओपनिंग नाइट में अपने चार्टबस्टर ट्रैक ‘तौबा-तौबा’ और ‘हुस्न’ जैसे गानों पर परफॉर्म किया और माहौल सेट कर दिया। उनकी IPL फीस की सटीक जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन वो आमतौर पर अपने कॉन्सर्ट के लिए 16 करोड़ रुपये के आसपास लेते हैं और इस परफॉर्मेंस के लिए भी इतने ही लिए होंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: 'मां तुझे सलाम', ओपनिंग सेरेमनी में Shreya Ghoshal की आवाज से झूमा ईडन गार्डन, दिशा की भी शानदार परफॉर्मेंस; VIDEOS

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 09:18 IST