अपडेटेड 22 March 2024 at 21:11 IST
IPL 2024 Opening Ceremony: सोनू निगम से AR रहमान तक इन सिंगरों ने सुरों से बांधा समां, देखें वीडियो
IPL 2024 के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में जहां कुछ सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा वहीं कुछ सिंगर्स ने अपने सुरों से समां बांधा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

IPL Opening Ceremony: देश से लेकर विदेश तक के क्रिकेट लवर्स को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था आज जाकर वह खत्म हुआ। क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को IPL 2024 की शुरुआत हुई। इससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों के साथ दिग्गज सिंगर्स ने भी अपने सुरों से समां बांधा।
IPL 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत के साथ ही पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। वहीं खेल के पहले सोनू निगम से लेकर एआर रहमान तक कई सिंगरों ने अपने सुरों से समां बांध दिया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सिंगर ने गानें पर लोगों को झूमने पर किया मजबूर
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत में पहले तो कुछ फिल्मी सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाई फिर एआर रहमान ने फेमस गानें 'चल छैयां छैयां' और 'जय हो' गाने पर पूरी टीम के साथ परफॉर्म किया। वहीं इस बीच उनका साथ देने के लिए सिंगर मोहित चौहान भी पहुंचे। उन्होंने 'इश्क मिटा' गाने से सुरों का जादू बिखेरा।
इसके बाद मोहित ने रहमान का मसकली गाना गाया। वहीं सोनू निगम के बाद एआर रहमान ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म किया। इनके साथ ही नीति मोहन ने भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया। नीति ने साल 2007 में आई फिल्म गुरु के सबसे पॉपुलर गाने बरसो रे मेघा मेघा गाना गाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने भी कुछ गाने गाए।
Advertisement
17 दिन में खेलें जाएंगे 21 मैच
बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 के पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी हुआ है। 17 दिन में कुल 21 मैच खेले जाने हैं।
किसके हाथ इस बार CSK की कमान
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। महेंद्र सिंह धोनी CSK को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बना चुके हैं। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले ही एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को CSK का कप्तान बनाने के फैसला का ऐलान किया था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंगे। वह RCB को अपना पहला खिताब जिताने की कोशिश करेंगे। फैंस एक बार फिर विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 20:53 IST