sb.scorecardresearch

Published 13:16 IST, September 26th 2024

'ओ सजनी रे...', ऑस्कर 2025 में गई लापता लेडीज तो इंडियन रेलवे ने अनोखे अंदाज में दी टीम को बधाई

लापता लेडीज की कहानी में रेलवे का एक खास कनेक्शन है। फिल्म की कहानी की शुरुआत ट्रेन से होती है और खत्म भी ट्रेन पर ही होती है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Laapataa Ladies
लापता लेडीज की टीम को रेलवे ने दी बधाई | Image: IMDb

Laapataa Ladies in Oscars 2025: कम बजट में बनी किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। गांव की सिंपल लेकिन प्रभावशाली कहानी पर बनी ये फिल्म ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई। बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में इसे नॉमिनेट किया गया।

जहां फिल्म की इस अचीवमेंट पर मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट तक खुश है और पूरा देश लापता लेडीज की इस सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहा है। इस बीच इंडियन रेलव ने भी अनोखे अंदाज में लापता लेडीज की टीम को बधाई दी है।

इंडियन रेलवे ने टीम को दी बधाई

लापता लेडीज की कहानी में रेलवे का एक खास कनेक्शन है। फिल्म की कहानी की शुरुआत ट्रेन से होती है और खत्म भी ट्रेन पर ही होती है। ऐसे में ऑस्कर में चुने जाने पर इंडियन रेलवे ने इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया और टीम को बधाई देते हुए एक स्पेशल पोस्ट भी किया।

'मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने 'लापता लेडीज' की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंडियन रेलवे ने लिखा, "ओ सजनी रे... बहुत बहुत बधाई! इंडियन रेलवे इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है"।

‘शानदार फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व’

भारतीय रेलवे ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म से 'फूल कुमारी' का एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, "ओ सजनी रे... बहुत बहुत बधाई! इंडियन रेलवे इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है।" रेलवे मिनिस्ट्री ने यह भी लिखा, "दिलों को हमेशा के लिए जोड़ना। लापता लेडीज की टीम को बधाई।"

कहानी ने जीता लोगों का दिल

'लापता लेडीज' की कहानी गांव में रहने वाली दो लड़कियों की है, जो शादी के बाद ट्रेन में अपने-अपने ससुराल जाते समय घूंघट की वजह से बदल जाती है। फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद 'लापता लेडीज' को काफी पसंद किया।

आमिर खान के प्रोडेक्शन में इस फिल्म को बनाया गया, जबकि किरण राव 'लापता लेडीज' की डायरेक्टर हैं। बेहतरीन फिल्म के लिए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की भी जमकर तारीफ हुई।

यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक की भांजी ने किया ऐश्वर्या को इग्नोर! भड़के फैंस बोले- थोड़ा मामी को…

Updated 13:16 IST, September 26th 2024